हो जाइए तैयार, इस नए शो के साथ लोगों को लॉफ्टर का डोज देने आ रहे हैं कीकू शारदा

यहां तक की गौरव के लोकप्रिय किरदार चुटकी के पीछे भी कीकू ने ही प्रेरणा का काम किया था.

यहां तक की गौरव के लोकप्रिय किरदार चुटकी के पीछे भी कीकू ने ही प्रेरणा का काम किया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
हो जाइए तैयार, इस नए शो के साथ लोगों को लॉफ्टर का डोज देने आ रहे हैं कीकू शारदा

अभिनेता कीकू शारदा और गौरव गेरा साथ में एक शॉर्ट स्केच कॉमेडी 'डॉ. प्राण लेले' करने वाले हैं. वे जल्द ही सोनी मैक्स पर 'डॉ. प्राण लेले' में नजर आएंगे. यह 29 जून से शुरू होगा.

Advertisment

एक बयान के अनुसार, 2 से 3 मिनट लंबे कॉमेडी सेगमेंट में एक फिल्मी क्लिनिक को जीवंत आकार दिया गया है, जिसमें फिल्मी सितारों का ध्यान रखा जाएगा. शो काल्पनिक किरदार डॉ. प्राण लेले (कीकु) और उसके सहयोगी नर्स सीपीआर (चीनी प्रकाश रावल) के ईर्द-गिर्द घूमेगी. सीपीआर के किरदार में गौतम नजर आएंगे.

यहां तक की गौरव के लोकप्रिय किरदार चुटकी के पीछे भी कीकू ने ही प्रेरणा का काम किया था.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर जीत के बाद बॉलीवुड में छाई टीम इंडिया की जय-जयकार

गौरव ने कहा, "कीकू ही वो इंसान थे, जिन्होंने मुझे इंटरनेट पर लड़की के किरदार को जन्म देने की प्रेरणा दी थी. शुरू में मैं इस विचार से सहमत नहीं था, लेकिन कीकू ने मुझसे वादा किया था कि अगर मैं लड़की का किरदार निभाऊंगा तो वो मेरे साथ गैंग में शामिल होंगे."

Source : IANS

Kiku Sharda the kapil sharma gaurav gera dr pran lele
      
Advertisment