'खिचड़ी' की शूटिंग के लिए वसई में बनाया गया वेनिस का सेट

2000 के दशक की शुरुआत में प्रसारित हो चुका हास्य शो 'खिचड़ी' एक बार फिर मूल कलाकारों सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, अनंग देसाई और राजीव मेहता के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। यह शो पारेख परिवार के बारे में है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'खिचड़ी' की शूटिंग के लिए वसई में बनाया गया वेनिस का सेट

'खिचड़ी' 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है (फाइल फोटो)

टीवी शो 'खिचड़ी' के निर्माता वेनिस में शूटिंग नहीं कर पाने से निराश थे, लेकिन साथ ही कहानी में कोई फेरबदल नहीं करने को लेकर अडिग थे। ऐसे में उन्होंने देश में ही वेनिस की रचना कर दी।

Advertisment

निर्माता जेडी मजेठिया ने कहा कि उन लोगों ने वेनिस जैसे खूबसूरत शहर को वसई में ही गढ़ डाला। वह उम्मीद करते हैं कि यह दृश्यों के साथ न्याय करेगा।

2000 के दशक की शुरुआत में प्रसारित हो चुका हास्य शो 'खिचड़ी' एक बार फिर मूल कलाकारों सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, अनंग देसाई और राजीव मेहता के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। यह शो पारेख परिवार के बारे में है।

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा को मिलेगी कड़ी टक्कर! सुनील-शिल्पा के शो का First Look आउट

शो के निर्माता एक खास दृश्य की शूटिंग करना चाहते थे, जहां पारेख परिवार वेनिस की नहर में नाव की सवारी का लुत्फ लेता है।

मजेठिया ने एक बयान में कहा, 'समय की कमी और थकाऊ प्रक्रिया की वजह से वेनिस में शूटिंग नहीं हो पाने से हम बेहद निराश थे।'

उन्होंने कहा कि वेनिस के नहर के दृश्य के लिए वसई में स्टूडियो के अंदर एक खास सेट बनवाया गया।

उन्होंने कहा, 'हमने इस शानदार शहर को वसई में गढ़ डाला, जो निश्चित रूप से दृश्य के साथ न्याय करेगा। दर्शक अब पारेख परिवार का एक और साहसी एडवेंचर देख सकेंगे।'

इस शो की वापसी 14 अप्रैल से स्टार प्लस चैनल पर हो रही है।

ये भी पढ़ें: NIRF इंडिया रैंकिग: IISc बेंगलुरू , IIT मद्रास, और AIIMS ने किया टॉप

Source : IANS

khichdi
      
Advertisment