'खतरों के खिलाड़ी 9': खतरों के सामने नहीं टिक पाईं TV की आनंदी, पहले ही राउंड में बाहर हुईं अविका गौर

'खतरों के खिलाड़ी' सीजन-9 की बात करें तो इस बार शो में विकास गुप्ता, जैन इमाम, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, पुनीत पाठक, आदित्य नारायण, जैसमीन भसीन, रिद्धिमा पंडित, एली गोनी और श्रीसंत हिस्सा ले रहे हैं।

'खतरों के खिलाड़ी' सीजन-9 की बात करें तो इस बार शो में विकास गुप्ता, जैन इमाम, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, पुनीत पाठक, आदित्य नारायण, जैसमीन भसीन, रिद्धिमा पंडित, एली गोनी और श्रीसंत हिस्सा ले रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'खतरों के खिलाड़ी 9': खतरों के सामने नहीं टिक पाईं TV की आनंदी, पहले ही राउंड में बाहर हुईं अविका गौर

अविका गौर (फाइल फोटो)

इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी' के नौवें सीजन को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस रिएलिटी शो की शूटिंग अर्जेंटीना में हो रही है और खबरों की मानें तो शो का पहला एलिमिनेशन राउंड भी पूरा हो चुका है।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो से बाहर होने वाली पहली प्रतिभागी टीवी की छोटी आनंदी बहू यानि अविका गौर हैं।

'खतरों के खिलाड़ी' सीजन-9 की बात करें तो इस बार शो में विकास गुप्ता, जैन इमाम, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, पुनीत पाठक, आदित्य नारायण, जैसमीन भसीन, रिद्धिमा पंडित, एली गोनी और श्रीसंत हिस्सा ले रहे हैं।

कुछ दिनों पहले शूटिंग के दौरान विकास गुप्ता और जैन इमाम को काफी चोट लग गई थी। दोनों टास्क करने के दौरान घायल हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी।

बता दें कि इस बार भी यह शो रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। पिछले सीजन में डांसर और एक्टर शांतनु माहेश्वरी विनर थे, जबकि टीवी एक्ट्रेस हिना खान फर्स्ट रनरअप रही थीं।

ये भी पढ़ें: प्रियंका पर भड़के 'भारत' के प्रोड्यूसर,जल्द होगा नई अभिनेत्री का ऐलान

Source : News Nation Bureau

khatron ke khiladi avika gor
Advertisment