/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/09/bharti-30.jpg)
रोहित शेट्टी को Kiss करतीं भारती सिंह (ट्विटर)
कलर्स चैनल (Colors TV) पर आना वाला रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' (Khatron Ke Khiladi 9) टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर है. शो में खतरनाक स्टंट करते सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स और उनके बीच कॉमेडी कर सभी को हंसने पर मजबूर करने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. कलर्स चैनल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारती का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
दरअसल, इस वीडियो में पुनीत जे पाठक और शमिता शेट्टी रोमांटिक डांस कर रहे हैं, लेकिन बीच में अचानक भारती आ जाती है. पहले तो वह पुनीत पर Kiss की बौछार कर देती हैं. इसके बाद शो के होस्ट रोहित शेट्टी को भी जबरदस्ती Kiss कर देती हैं.
ये भी पढ़ें: B'day Special: इन 5 तस्वीरों में देखें जब मां अमृता सिंह की हुबहू कॉपी लगीं सारा अली खान
पति हर्ष लिम्बाचिया के सामने रोहित शेट्टी को Kiss करने के बाद भारती चीखते हुए कहती हैं, 'मैं जीत गई... मैं शो जीत गई.'
.@punitjpathak is back with his dance moves and this time he paired up with @ShamitaShetty! Watch them perform tonight at 9 PM! #KKK9#JigarPeTrigger@MSArenaOfficial@Woodlandpic.twitter.com/jdOtcmzRQC
— COLORS (@ColorsTV) February 9, 2019
भारती का यह मजेदार कॉमेडी स्टंट देखकर सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. यह वाक्या आपको शनिवार (9 फरवरी) के एपिसोड्स में देखने को मिलेगा.
इस शो में आदित्य नारायण, अविका गौड़, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जैस्मिन भसीन, जन इमाम, एस श्रीसंत, रिद्धिमा पंडित, विकास गुप्ता, एली गोनी और शमिता शेट्टी जैसे सिलेब्रिटी कंटेस्टंट हैं. इनमें से अविका चौधरी, श्रीसंत और एली गोनी एलिमिनेट होकर वापस भारत लौट चुके हैं.
Source : News Nation Bureau