Advertisment

Khatron Ke Khiladi 9: स्टंट से बचने के लिए पुनीत ने रची साजिश, लेकिन चार कदम आगे निकले रोहित शेट्टी

इन दिनों रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' (Khatron Ke Khiladi 9) दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस बार शो में खतरनाक स्टंट्स के साथ-साथ कॉमेडी का भी खूब तड़का लग रहा है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Khatron Ke Khiladi 9: स्टंट से बचने के लिए पुनीत ने रची साजिश, लेकिन चार कदम आगे निकले रोहित शेट्टी

Khatron Ke Khiladi 9 के कंटेस्टेंट्स (फाइल फोटो)

Advertisment

इन दिनों रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' (Khatron Ke Khiladi 9) दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस बार शो में खतरनाक स्टंट्स के साथ-साथ कॉमेडी का भी खूब तड़का लग रहा है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती-मजाक करते रहते हैं, लेकिन इस बार डांसर पुनीत जे पाठक (Punit K Pathak) ने उनके साथ जबरदस्त प्रैंक किया. हालांकि, रोहित उनसे चार कदम आगे ही निकले.

कलर्स चैनल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें जैस्मिन भसीन और हर्ष लिम्बाचिया बात कर रहे हैं कि रोहित सर आएंगे तो खतरनाक स्टंट कराएंगे. इस पर वहां मौजूद पुनीत उन्हें हंसते हुए बताते हैं कि उन्होंने रोहित शेट्टी के कार की टायर पंचर कर दी है, इसलिए वो नहीं आ पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 9: भारती ने पहले रोहित शेट्टी के साथ किया ये काम, फिर चीख पड़ीं- मैं शो जीत गई!

जैस्मिन, हर्ष और पुनीत इस बात की खुशी मना रहे होते हैं कि आज उन्हें खतरनाक स्टंट नहीं करना पड़ेगा, लेकिन अचानक उन्हें बाइक की आवाज सुनाई देती है. दरअसल, रोहित खुद बाइक चलाकर सेट पर पहुंचते हैं, जिन्हें देखकर सभी भागने लगते हैं.

अब रोहित शेट्टी के साथ प्रैंक करना कंटेस्टेंट्स पर कितना भारी पड़ेगा, यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.

बता दें कि अविका गौड़, श्रीसंत और एली गोनी के जाने के बाद भारती सिंह, शमिता शेट्टी, जैस्मिन भसीन, रिद्धिमा पंडित, आदित्य नारायण, हर्ष लिम्बाचिया, पुनीत जे पाठक, विकास गुप्ता और जैन इमाम खतरनाक स्टंट्स करते दिखाई दे रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

khatron ke khiladi 9 punit j pathak Rohit Shetty
Advertisment
Advertisment
Advertisment