/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/28/kkk9-81.jpg)
khatron ke khiladi 9 (फोटो: Twitter)
कलर्स चैनल पर आने वाले स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' का फिनाले धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, लेकिन भारती की कॉमेडी सभी का दिल जीत लेती है. कलर्स ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारती सभी प्रतिभागी की मम्मियों की चिट्ठियां पढ़कर सुना रही हैं, जिसे सुनकर सभी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं.
दरअसल, ये चिट्ठियां भारती सिंह ने खुद लिखी हैं. पहले वह पुनीत की चिट्ठी पढ़ती हैं कि 'पुनीत की मम्मी ने लिखा है, हर हफ्ते किसी न किसी को पीले पट्टे मिलते हैं. मेरे बेटे को एक बार भी नहीं मिला. मैं दुआ करूंगी कि मेरे बेटे को बहुत जल्दी ढेर सारे पीले पट्टे मिले.'
ये भी पढ़ें: साउथ के स्टार महेश बाबू #Maharshi में आएंगे नजर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Not a letter @punitjpathak would have expected from his mom! Tune in on Sat-Sun at 9 PM to watch this fun fiasco! #KKK9#JigarPeTrigger@MSArenaOfficial@Woodland@bharti_lalli@PanditRidhima@jasminbhasin@ShamitaShetty@AlyGoni#RohitShetty#AdityaNarayanpic.twitter.com/mEGSQO0SOa
— COLORS (@ColorsTV) February 28, 2019
इसके बाद भारती अली गोनी की मम्मी की चिट्ठी पढ़ती हैं. वह बताती हैं कि अली की मम्मी ने खास रुमाल भी भेजा है. लेटर पर लिखा है, 'मुझे पता है कि तू बात करते वक्त बहुत थूक गिराता है. इसलिए मैं तेरे लिए रुमाल भेज रही हूं.' तभी रोहित बोलते हैं कि आंटी आपने थोड़ा लेट भेजा, हम तो पूरा नहा चुके हैं.
यह सुनते ही सभी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं.
बता दें कि शो में अब शमिता शेट्टी, अली गोनी, आदित्य नारायण, रिद्धिमा पंडित, भारती सिंह, जैसमीन भसीन और पुनीत जे पाठक बचे हैं.
Source : News Nation Bureau