/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/28/bhartisingh-83.jpg)
khatron ke khiladi 9 में भारती सिंह (फोटो: Twitter)
स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 9) सीजन 9 का 8वां एपिसोड इस रविवार को टेलिकास्ट हुआ, जिसमें पुनीत जे. पाठक, आदित्य नारायण, हर्ष लिम्बाचिया और विकास गुप्ता परफॉर्मर ऑफ द वीक बने. उन्होंने शानदार तरीके से खतरनाक स्टंट को पूरा किया. वहीं, इसी दिन एलिमिनेशन टास्क भी हुआ, जिसमें मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह स्टंट कंप्लीट नहीं कर पाईं.
इस एपिसोड में पहले रिद्धिमा पंडित, जैन इमाम ने परफॉर्म किया, जिसमें खराब परफॉर्मेंस की वजह से रिद्धिमा को फीयर फंदा मिला. इसके बाद पार्टनर स्टंट हुआ, जिसमें जैसमीन भसीन-शमिता शेट्टी और अली गोनी-भारती सिंह ने परफॉर्म किया.
ये भी पढ़ें: 'मणिकर्णिका' को लेकर इस अभिनेत्री ने दिया बयान, कहा- 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाएगी
अली गोनी और भारती सिंह रस्सियों पर बैलेंस नहीं कर सके और उन्होंने स्टंट करने से मना कर दिया. इसके बाद जैसमीन और शमिता ने स्टंट किया. दोनों ने भले ही स्टंट कंप्लीट नहीं किया, लेकिन अली और भारती से ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस दी.
Alas! All good things come to an end. #KKK9#JigarPeTriggerpic.twitter.com/C2KrevLwVH
— COLORS (@ColorsTV) January 27, 2019
इसके बाद एलिमिनेशन स्टंट हुआ, जिसमें रिद्धिमा, अली और भारती ने परफॉर्म किया. अली और रिद्धिमा ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया और भारती एलिमिनेट हो गईं.
भारती के जाने की खबर सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो गए, लेकिन शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने आखिरी वक्त में सरप्राइज देते हुए बताया कि इस एपिसोड में एलिमिनेशन नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड मे चल पड़ा देशभक्ति का दौर, 'उरी' के बाद 'मणिकर्णिका' की कमाई भी दमदार
.@bharti_lalli isn’t able to get hold of any crabs. Do you think she’s losing? #KKK9#JigarPeTriggerpic.twitter.com/Amux4kRtPH
— COLORS (@ColorsTV) January 27, 2019
WHAT A SURPRISE! Did you see the ‘no elimination’ card coming? Let us know in the comments below with #KKK9. #JigarPeTriggerpic.twitter.com/Jk9GflvAa5
— COLORS (@ColorsTV) January 27, 2019
इस खबर से भी सभी कंटेस्टेंट्स बेहद खुश हो गए. अब अगले हफ्ते स्पेशल फ्लैशबैक एपिसोड दिखाया जाएगा, जिसमें पिछले सीजन के खतरनाक स्टंट्स दोहराए जाएंगे. अब इसमें कौन बेहतर परफॉर्म करेगा और कौन शो से बाहर जाएगा, इसके लिए अगले एपिसोड तक इंतजार करना पड़ेगा!
Source : News Nation Bureau