/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/09/khatron-ke-khiladi-13-61.jpg)
Khatron Ke Khiladi 13( Photo Credit : social media)
Khatron Ke Khiladi 13: टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' शुरू होने वाला है. जल्द ही रोहित शेट्टी के इस एक्शन शो की शूटिंग शुरू होने वाली है. शो के कंटस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं. इनमें 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) भी शामिल हैं. अर्चना गौतम खतरों के खिलाड़ी में अपना कमाल दिखाने जा रही हैं. शो को लेकर अर्चान काफी सुर्खियों में हैं. लेटेस्ट इंटरव्यू में अर्चना ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. साथ ही एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. अर्चना ने कहा कि उन्हें दुख होता है जब लोग उनकी खराब अंग्रेजी का मजाक उड़ाते हैं.
मजाक उड़ने का बुरा नहीं लगता
अर्चना ने एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अपनी जर्नी को लेकर बात की. एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि लोग उनकी अंग्रेजी का मजाक उड़ाते हैं तो उन्हें कैसा लगता है ? इसके जवाब में अर्चना ने कहा कि, ट्रोलर्स आज के सेलिब्रिटीज की लाइफ का हिस्सा बन गए हैं. उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है कि लोग उनके अंग्रेजी बोलने का मजाक उड़ाते हैं. एक्ट्रेस कहती हैं, “जब लोग मुझे ट्रोल करते हैं तो मुझे बुरा नहीं लगता क्योंकि मुझे लगता है कि बुरी पब्लिसिटी भी अच्छी पब्लिसिटी होती है, जब मैं देखता हूं कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं, चाहे वह अच्छी तरह से हो या बुरी, इससे मुझे खुशी मिलती है.
मुझे अनपढ़-गंवार कहते हैं
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, "नेगेटिव कमेंट्स से मुधे तकलीफ होती है. लोग नहीं जानते कि मेरा बचपन किस तरह का था, मैं किस गांव से आती हूँ और मैं किन हालातों से गुज़री हूं और मैंने क्या कुछ सहा है. मुझे अंग्रेजी नहीं आती तो लोग मुझे 'अनपढ़ गवार' कहते हैं. इससे मुझे दुख होता है. मैं एक भारतीय हूं और हिंदी में बोलने के लिए लोगों को मुझ पर गर्व होना चाहिए. "
अर्चना जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग के लिए केप टाउन रवाना हो जाएंगी. इस शो में अपने साथ लड्डू, अचार और नानखटाई भी ले जा रही हैं. इस बार वो सिलबट्टा की जगह मिक्सी ग्राइंडर ले जा रही हैं.