/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/01/khatrakhatrakhatra-85.jpg)
'खतरा खतरा खतरा' लेकर आ रहे हैं हर्ष, भारती, आदित्य, जैसमीन और विकास (फाइल फोटो)
कलर्स चैनल पर आने वाले स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' में स्टंट्स के साथ-साथ भारती की कॉमेडी का भी खूब तड़का लगाया जा रहा है. अब आपको यह तड़का सिर्फ 'खतरों के खिलाड़ी' में ही नहीं, बल्कि एक अलग शो में देखने को मिलेगा. जी हां, कलर्स चैनल एक और शो लेकर आ रहा है, जिसका नाम है, 'खतरा खतरा खतरा'.
यह शो कॉमेडी बेस्ड है और इसमें भारती सिंह के अलावा उनके पति हर्ष लिम्बाचिया, आदित्य नारायण, विकास गुप्ता और जैसमीन भसीन भी हैं.
ये भी पढ़ें: अभिनंदन की वापसी पर खुश बॉलीवुड, एक सुर में बोला- 'भारत की धरती पर एक बार फिर से 'अभिनंदन' है...
Aa rahe hai aapke chahite sitaare aapko hasane! Dekhiye Khatra Khatra Khatra 11 March se, Mon-Fri 6 baje. #KKKhatra@bharti_lalli@writerharsh@jasminbhasin@lostboy54#AdityaNarayanpic.twitter.com/NIXMCF8nLD
— COLORS (@ColorsTV) March 1, 2019
ये पांचों लोग 11 मार्च को 'खतरा खतरा खतरा' में नजर आएंगे, जो सोमवार से शुक्रवार को शाम 6 बजे कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होगा.
बता दें कि हर्ष, भारती, आदित्य, विकास और जैसमीन 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 में खतरनाक स्टंट्स करते नजर आएं. हर्ष और विकास शो से एलिमिनेट हो चुके हैं, जबकि आदित्य, भारती और जैसमीन अभी तक एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau