KBC PROMO: आप भी बन सकते हैं करोड़पति, इस दिन से शुरू हो रहा KBC के लिए रजिस्ट्रेशन

अमिताभ बच्चन इस शो के 7 सीजन को होस्ट कर चुके हैं.

अमिताभ बच्चन इस शो के 7 सीजन को होस्ट कर चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
KBC PROMO: आप भी बन सकते हैं करोड़पति, इस दिन से शुरू हो रहा KBC के लिए रजिस्ट्रेशन

अमिताभ बच्चन के फेमस रियल्टी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी आई है. केबीसी का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. जिसमें शो की डेट से भी पर्दा उठाया गया है. केबीसी इस साल 1 मई को सोनी एंटरटेनमेंट पर शुरू होगा.

Advertisment

शो के इस नए प्रोमों वीडियो को सोनी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है- अगर कोशिश रखोगे जारी, तो केबीसी हॉट सीट पर बैठने की इस बार आपकी होगी बारी. 1 मई से से शुरू हो रहे हैं केबीसी के रजिस्ट्रेशन...

अमिताभ बच्चन इस शो के 7 सीजन को होस्ट कर चुके हैं. वहीं, 3 सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने जब शो को होस्ट किया था तो उन्हें उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी जितनी अमिताभ की है. इसी वजह से मेकर्स ने फिर से अमिताभ बच्चन को शो के होस्ट की कमान सौंप दी थी.

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan Amitabh Bachchan KBC Kaun Banega Crorepati kbc new promo out
      
Advertisment