logo-image

FIR के बाद कविता कौशिक को पुलिस अफसर समझते थे लोग, दे देते थे जुर्माना

हाल में कविता कौशिक 'द कपिल शर्मा शो' में गेस्ट बनकर आई थीं. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा' (Carry On Jatta 3) का प्रमोशन करने आई थीं.

Updated on: 09 Jun 2023, 07:22 PM

नई दिल्ली:

Kavita Kaushik On FIR Success: टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक 'चंद्रमुखी चौटाला' के नाम से जानी जाती हैं. उन्होंने सब टीवी के शो F.I.R. में पुलिस अफसर का रोल निभाया था. इस शो से कविता को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. लोग उनकी एक्टिंग और दमदार डायलॉगबाजी से काफी इम्प्रेस हुए थे. कविता ने हरियाणवी बोलने के अंदाज और कॉमिक टाइमिंग से सबका दिल जीत लिया था. इस रोल में कविता काफी जंचती थीं. ऐसे में रियल लाइफ में भी लोग उन्हें लेडी पुलिस अफसर समझने लगे थे. एक्ट्रेस ने ऐसे कई किस्से सुनाए जब जनता उनके पास शिकायत लेकर आने लगी थी.  

हाल में कविता कौशिक 'द कपिल शर्मा शो' में गेस्ट बनकर आई थीं. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा' (Carry On Jatta 3) का प्रमोशन करने आई थीं. यहां शो में कौशिक ने अपने टीवी करियर को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि FIR के बाद किस तरह आम लोग उन्हें सच में एक पुलिस अफसर समझने लगे थे. यहां तक कि लोग उनके पास अपनी शिकायतें लेकर आते थे. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik)

शो में कपिल शर्मा ने कविता से पूछा क्या कभी सच में लोगों ने उन्हें असली पुलिसवाली समझने की गलती की है? इस पर कविता ने बताया, बहुत बार ऐसी घटनाएं हुई हैं. राजस्थान में मैं अपने पिता के होमटाउन में थी. वहां लोग अपनी शिकायतें लेकर मेरे पास आने लगे थे. कोई कहता मेरा बच्चा खो गया है और कुछ ऐसी ही शिकायतें होती थीं. वहां के लोग यही समझ रहे थे मैं पुलिस अफसर हूं और मेरी खुद की एक पुलिस चौकी है. 

इस पर कपिल शर्मा ने खूब ठहाके लगाए, दर्शक भी कविता कौशिक की बात सुनकर हंसने लगे थे. फिर कपिल ने कविता से पूछा क्या कभी किसी ने उन्हें पुलिसवाली समझकर हेलमेट न पहनने या ऐसा कुछ ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना भरा है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा हां लोग धीरे से हजार रुपये थमा देते थे. हालांकि, ये बात कविता कौशिक ने मजाक में कही थी.