KBC 11: घर बैठे आप भी खेल सकते हैं केबीसी, बैठ सकते है हॉट सीट पर

वहीं एक के बाद एक करके केबीसी में लोग करोड़पति भी बन रहे हैं. हाल ही में बिहार के जहानाबाद से आए सनोज कुमार ने करोड़ अपने नाम किए.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
KBC 11: घर बैठे आप भी खेल सकते हैं केबीसी, बैठ सकते है हॉट सीट पर

फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की शुरुआत हो चुकी है. टीआरपी (TRP) के रेस में भी छोटे पर्दे का ये शो टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो चुका है. हर बार की तरह से ही इस बार भी शो को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही होस्ट कर रहे हैं.

Advertisment

वहीं एक के बाद एक करके केबीसी (KBC) में लोग करोड़पति भी बन रहे हैं. हाल ही में बिहार के जहानाबाद से आए सनोज कुमार ने करोड़ अपने नाम किए. वहीं इसी हफ्ते केबीसी को दूसरा करोड़पति भी मिलने वाली हैं जिनका नाम बबीता है.

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों अब विवेक ओबरॉय ने अभिषेक बच्चन को दी शुभकामनाएं, वजह भी है खास

फिलहाल इनके बाद अब आप भी केबीसी (KBC) के हॉट सीट पर बैठ सकते हैं और करोड़ों रुपए जीत सकते हैं. आप हर रात घर बैठे केबीसी (KBC) अलॉन्ग खेलकर ढेरों इनाम जीत सकते हैं. इतना ही नहीं आपको केबीसी के हॉट सीट पर बैठने का मौका भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के बाद अब उदित नारायण, अलका याग्निक और कुमार शानू को FWICE का नोटिस

प्ले अलॉन्ग खेलने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर सोनी लिव एप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद कुछ जानकारियां भरने के बाद आप घर बैठे गेम के हिस्सा बन सकते हैं और कैश इनाम जीत सकते हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

KBC Along Amitabh Bachchan KBC 11 KBC 11 KBC Season 11 Amitabh Bachchan
      
Advertisment