'कौन बनेगा करोड़पति' के नौवें संस्करण का वह एपिसोड टार्गेट रेटिंग प्वांइट (टीआरपी) में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है, जिसमें गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार प्रतिभागी के तौर पर शामिल थे।
बच्चन वर्ल्ड के एक पोस्ट के अनुसार, 'ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) रेटिंग्स : वीक 36 (2017), केबीसी पहले स्थान पर। अमिताभ बच्चन का जादू बरकरार।'
शो के होस्ट अमिताभ ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'ओह, मुझे यह नहीं पता था, धन्यवाद।'
Broadcast Audience Research Council India (BARC) Ratings: Week 36 (2017); KBC soars up to 1 slot . The Magic of @SrBachchan continue. pic.twitter.com/zGul8MAs1H
— BACHCHAN WORLD (@BachchanWorld) September 16, 2017
8 सितंबर शुक्रवार को स्पेशल सेगमेंट 'नई चाह, नई राह' के तहत बिहार के 'Super 30' के फाउंडर आनंद कुमार ने इस शो के दौरान 25 लाख रुपये की राशि जीती। बता दें कि आनंद इस शो में अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ इस दौरान उनके स्टूडेंट भी हॉट सीट पर बैठे थे।
इसे भी पढ़ें: आमिर खान के बाद धूम 4 में नजर आएंगे शाहरुख खान?
वहीं शो को होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन ने आनंद कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब वे 'आरक्षण' मूवी की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान आनंद कुमार ने उनकी खूब मदद की थी। उन्होंने यह भी बताया कि अमिताभ का वह किरदार आनंद कुमार से ही प्रेरित था।
IANS के इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: 'बिंद्रा' के बाप की भूमिका में नजर आएंगे अनिल कपूर,शूटिंग की प्रैक्टिस में बिजी हैं हर्षवर्धन
Source : News Nation Bureau