KBC 11: करोड़पति बनने का ये है प्रोसेस, जानें KBC Registration का तरीका

KBC के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें गूगल पर अभी से खूब सर्च किया जा रहा है.

KBC के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें गूगल पर अभी से खूब सर्च किया जा रहा है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
KBC 11: करोड़पति बनने का ये है प्रोसेस, जानें KBC Registration का तरीका

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

Kaun Banega Crorepati 11 registrations: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का हिट शो 'कौन बनेगा करोड़पति' जल्द छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है. कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का 11वां सीजन इस साल अगस्त से टीवी पर शुरू होगा, शो के लिए रजिस्ट्रेशन आज(1 मई) से शुरू हो चुके हैं. साल 2000 से शुरू हुआ ये शो लगातार हर सीजन में कुछ नया लेकर आता रहा है.

Advertisment

KBC के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें गूगल पर अभी से खूब सर्च किया जा रहा है. यहां हम आपको बताएंगे केबीसी (KBC) में अमिताभ के संग हॉट सीट पर बैठने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करना है. KBC के लिए रजिस्ट्रेशन के 2 तरीके हैं. पहला है ऑनलाइन तरीका और दूसरा ऑफलाइन.

यह भी पढ़ें- हनुमान भक्त हैं अमिताभ बच्चन, यकीन न आए तो देख लीजिए ये वीडियो

क्या है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका-

  • ऑनलाइन एप्लिकेशन के किए kbc-sonyliv.in लिंक पर क्लिक करते ही आपको फॉर्म का लिंक नजर आएगा.
  • लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • इस फॉर्म को भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप नजर आएगा
  • इसमें लिखा होगा कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है.

यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma में करण जौहर ने किया खुलासा, कहा- ये एक्टर है काजोल का क्रश

क्या है ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन तरीका-

केबीसी (KBC) रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किए नंबर पर कॉल करके आईवीआर द्वारा आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार SMS द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी जानकारियां जल्द ही शो में दी जाएंगी. बता दें कि अमिताभ बच्चन इस शो के 7 सीजन को होस्ट कर चुके हैं. वहीं, 3 सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने जब शो को होस्ट किया था तो उन्हें उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी जितनी अमिताभ की है. इसी वजह से मेकर्स ने फिर से अमिताभ बच्चन को शो के होस्ट की कमान सौंप दी थी.

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan Amitabh Bachchan KBC Kaun Banega Crorepati kbc new promo out KBC Registration KBC Registration online KBC Registration ofline Kaun Banega Crorepati 11 registrations
      
Advertisment