पी वी सिंधु के साथ अमिताभ बच्चन (फोटो:ट्विटर)
अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9' में सेलिब्रिटीज के आने का सिलसिला जारी है। क्रिकेटर मिताली राज, अभिषेक बच्चन,सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, शिल्पा शेट्टी,के बाद अब बारी है बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु की।
टीआरपी चार्ट में अपनी मजबूत पकड़ बना चुके केबीसी के इस सीजन में एक नया सेगमेंट 'नई चाह नई राह' जोड़ा गया है, जिसके तहत सेलिब्रिटीज इनाम में जीती हुई राशि को नेक काम के लिए दान में देते हैं।
अमिताभ बच्चन और पी वी सिंधु ने बुधवार को केबीसी के इस स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की, इसकी तस्वीरें खुद महानायक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
T 2560 - What an honour and a moment of great pride to be with this World Champion .. the pride of INDIA 🇮🇳 .. PV Sindhu !! pic.twitter.com/gq9W3QNpy3
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 27, 2017
उन्होंने लिखा है, 'मेरे लिए बड़े गर्व की बात की मैं इस महान हस्ती के साथ कुछ समय बिता सका ; देश की आन बान शान, पी वी सिंधु वर्ल्ड चैंपियन ; आपने भारत का नाम देश विदेश में उज्जवल किया है '
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के सेट से आमिर खान के बाद अमिताभ बच्चन लुक हुआ वायरल
बता दें कि, केबीसी सीजन-9 का पहला एपिसोड 28 अगस्त को टेलीकास्ट हुआ था। एक महीने के अंदर ही शो ने टीआरपी चार्ट में अपनी जगह बना ली है। BARC की 38वें हफ्ते की रिपोर्ट के मुताबिक, टीआरपी के मामले में केबीसी तीसरी पोजिशन पर है।
रणबीर कपूर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे शाहरुख,आमिर समेत ये सितारे
Source : News Nation Bureau