अक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ की ऐसे की मदद, कपिल शर्मा के शो पर किया खुलासा

'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) पहले 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) की महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Sooryavanshi

कैटरीना कैफ( Photo Credit : फोटो- Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ काम किया है और करियर के शुरुआती दिनों में निरंतर उनका साथ देने की वजह से उन्होंने अक्षय (Akshay Kumar) का शुक्रिया अदा किया है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कहा, 'मैं अक्षय को धन्यवाद देना चाहूंगी, क्योंकि मेरे करियर के शुरुआती दिनों में एक सह-कलाकार के तौर पर उन्होंने मुझे अपना भरपूर समर्थन दिया.

Advertisment

जब भी मैं कोई शॉट देती थी, तो वह मेरे सामने खड़े होकर मेरा उत्साहवर्धन करते थे. उनकी टिप्पणियों से मुझे अपने अभिनय को सुधारने में मदद मिली है और मैं यह निश्चित तौर पर कह सकती हूं कि वह उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने मुझ पर यकीन किया.'

View this post on Instagram

💛

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'सूर्यवंशी' एक पुलिस एक्शन ड्रामा है. यह फिल्म पहले 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) की महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) शो पर 'सूर्यवंशी' का प्रचार करते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बारे में बात की. आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) में सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिंबा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी कैमियो करते नजर आएंगे.

Source : IANS/News Nation Bureau

Sooryavanshi akshay-kumar Katrina Kaif
      
Advertisment