'मैं थप्पड़ मार दूंगी, बर्दाश्त नहीं...', अर्चना गौतम को पति कृष्णा संग देख फूटा कश्मीरा शाह का गुस्सा

कश्मीरा शाह ने बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रही अर्चना गौतम को थप्पड़ मारने की बात कही है. चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ?

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Kashmera Shah

Kashmera Shah( Photo Credit : Social Media)

Kashmera shah slams Archana Gautam: टीवी के पावर कपल कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) इन दिनों रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' (Laughter Chef) में नजर आ रहे हैं.शो में कई टीवी स्टार्स के बीच कुकिंग काम्पिटिशन होता है और सभी कलाकार खाना बनाने के साथ-साथ  हंसी मजाक से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. लेकिन इस कॉमेडी शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ की कश्मीरा शाह ने बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रही अर्चना गौतम (Archana Gautam) को थप्पड़ मारने की बात कह दी. चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ?

Advertisment

अर्चना गौतम का बिहेवियर नहीं आया पसंद 

'लाफ्टर शेफ' शो में हाल ही में अर्चना गौतम गेस्ट बनकर आईं थी. लेकिन अर्चना का बिहेवियर कश्मीरा को पसंद नहीं आया. कश्मीरा ने Filmibeat संग बातचीत में कहा कि अर्चना उनके पति कृष्णा संग कुछ ज्यादा क्लोज हो रही थीं, जो उन्हें ठीक नहीं लगा. इस दौरान कश्मीरा शाह ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक (Armaan Malik) का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे अरमान अपनी पत्नी के लिए पजेसिव हैं और उन्होंने विशाल के थप्पड़ जड़ दिया. वैसे ही वो भी अपने पति और बच्चों को लेकर काफी पजेसिव हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kinnari Shailendra Singh (@kinnari_shailendra_singh)

मैं अर्चना को थप्पड़ मार देती- कश्मीरा

कश्मीरा ने आगे कहा- ' जब अर्चना गौतम गेस्ट शो में आई तो वो कृष्णा के साथ क्लोज हो रही थीं.अर्चना ने कृष्णा को उसे पीछे से हग करने को कहा. अर्चना की ये हरकत मुझे  बिल्कुल ठीक नहीं लगी. मैं ये कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकती की कोई औरत मेरे पति को पीछे से गले लगाने को कहे.जब किसी के पति- पत्नी संग कुछ ऐसा होता है तो इंसान अलग तरीके से रिएक्ट करता है.' कश्मीरा ने ये भी बताया कि उन्होंने  अर्चना को लिमिट में रहने को भी कहा था. वरना वो उन्हें थप्पड़ जड़ देतीं.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

बॉलीवुड न्यूज kashmera shah news Entertainment News in Hindi अर्चना गौतम मनोरंजन की खबरें Kashmera Shah Angry Kashmera Shah कश्मीरा शाह कृष्णा अभिषेक krushna abhishek archana gautam Bollywood News Laughter Chef
      
Advertisment