इंतजार हुआ खत्म, 1 महीने बाद इस तारीख से शुरू हो रहा है 'कसौटी जिंदगी की 2'

एकता कपूर एक बार फिर से अपना पॉप्युलर शो 'कसौटी जिंदगी की' का दूसरा भाग लेकर आ रही हैं।

एकता कपूर एक बार फिर से अपना पॉप्युलर शो 'कसौटी जिंदगी की' का दूसरा भाग लेकर आ रही हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इंतजार हुआ खत्म, 1 महीने बाद इस तारीख से शुरू हो रहा है 'कसौटी जिंदगी की 2'

'कसौटी जिंदगी की 2' सीरियल 10 सितंबर से स्टार प्लस पर शुरू होगा (इंस्टाग्राम)

29 अक्टूबर 2001 को 'कसौटी जिंदगी की' (kasautii zindagii kay) का पहला एपिसोड आया था। तब किसी को नहीं पता था कि दर्शक इस सीरियल को इस कदर प्यार देंगे कि शो खत्म होने के करीब 10 साल बाद इसका सीक्वल आएगा। लोग एक बार फिर अनुराग बसु और प्रेरणा की प्रेम कहानी को जी सकेंगे। इसके लिए अब आपको ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

Advertisment

एकता कपूर एक बार फिर से अपना पॉप्युलर शो 'कसौटी जिंदगी की' का दूसरा भाग लेकर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस शो का प्रीमियर 10 सितंबर को रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: 'कसौटी जिंदगी की' में ऐसे हुई थी कोमोलिका की एंट्री, देखें वायरल वीडियो

स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि सीरियल 10 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा।

'कसौटी जिंदगी की 2' के किरदारों की बात करें तो इसमें श्वेता तिवारी यानी प्रेरणा की भूमिका एरिका फर्नांडीस और सीजेन खान यानी अनुराग बासु का रोल पार्थ समथान निभाएंगे।

ये भी पढ़ें: वाट्सऐप पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पर कर रही है काम, मिल्गा ये फीचर

Source : News Nation Bureau

Erica fernandes parth samthaan Kasautii Zindagii Kay 2
      
Advertisment