/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/09/komolika-48.jpg)
हिना खान (फाइल फोटो)
स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में एक नई विलेन की एंट्री होने जा रही है. जी हां, इस शो में हिना खान को 'कोमोलिका' बनाया गया था, लेकिन वह अपनी डेब्यू फिल्म में बिजी हैं. इस वजह से सीरियल में नई विलेन की एंट्री कराई जा रही है.
गौरतलब है कि हिना खान इन दिनों कश्मीर में हैं और अपनी पहली बॉलीवुड मूवी 'लाइन्स' की शूटिंग कर रही हैं. इस वजह से वह सीरियल को टाइम नहीं दे पा रही हैं.
वहीं, दूसरी तरफ फैंस 'कोमोलिका' को मिस कर रहे हैं. ऐसे में मेकर्स ने नई विलेन की एंट्री कराने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें: #IshaAnandWedding: करिश्मा कपूर की ये फोटो हुई वायरल, देखें Inside Pics
ये भी पढ़ें: ईशा-आनंद की प्री-वेडिंग सेरेमनी में 60 डांसर्स के साथ परफॉर्म करेंगी हॉलीवुड स्टार बियोंसे!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी शो 'मुस्कान' में लीड रोल निभाने वाली बंगाली एक्ट्रेस अरीना डे को 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका की बहन के किरदार में दिखाया जाएगा. वह अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में बवाल मचाने का काम करेंगी.
Source : News Nation Bureau