/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/29/33-kasautii.jpg)
'कसौटी जिंदगी की' सीरियल 8 साल तक चला था (फाइल फोटो)
2001 से 2008 तक टीवी पर छाए रहे सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' का सीक्वल आने वाला है? जी हां, एकता कपूर ने जैसे ही इस अच्छी खबर की तरफ इशारा किया, वैसे ही शो के लिए कलाकारों के नाम भी सामने आने लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'कसौटी जिंदगी की 2' के लिए एरिका को एप्रोच किया गया है। एरिका टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' सीरियल में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: श्वेता तिवारी की बेटी की फोटो पर यूजर ने लिखा-बोटॉक्स लिप्स, मिला ये जवाब
हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अगर यह खबर सही होती है तो एरिका 'प्रेरणा बासु' का किरदार निभाएंगी। बता दें कि इस शो में प्रेरणा का किरदार श्वेता तिवारी ने निभाया था। वह घर-घर में मशहूर हो गई थीं।
यह खबर भी है कि इस सीरियल के सीक्वल में अनुराग बासु का किरदार 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के एक्टर शाहिर शेख निभा सकते हैं। बता दें कि एरिका और शाहिर की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। उनकी केमिस्ट्री को लोग पसंद करते हैं।
A post shared by @ kuchrangpyarke.fc on Jul 29, 2016 at 2:11am PDT
टीवी पर एक बार फिर से अनुराग और प्रेरणा अपना प्यार बयां करते नजर आएंगे, लेकिन इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा।
ये भी पढ़ें: VIDEO: जब भाभी श्लोका ने छुए पैर तो ननद ईशा अंबानी ने किया ये काम
Source : News Nation Bureau