Kasautii Zindagii Kay 2: प्रेरणा ने शेयर की रियल Mr. & Mrs बासु की तस्वीर!

सीरियल की कहानी की बात करें तो कोमोलिका (हिना खान) ने अपने जाल में फंसाकर अनुराग (पार्थ) को शादी के लिए तैयार कर लिया है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Kasautii Zindagii Kay 2: प्रेरणा ने शेयर की रियल Mr. & Mrs बासु की तस्वीर!

पार्थ और एरिका (फोटो: Instagram)

एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. फैंस यह जानने के लिए बेकरार हैं कि क्या अनुराग (पार्थ समथान) और कोमोलिका (हिना खान) की शादी हो जाएगी या फिर प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) अपने अपमान का बदला लेगी. इस बीच एरिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर पार्थ के साथ एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसका कैप्शन काफी दिलचस्प है.

Advertisment

दरअसल, एरिका ने पार्थ के साथ सीरियल के सेट से एक फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, '...और ये है ओरिजिनल तस्वीर!'

ये भी पढ़ें: क्या 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी रणवीर-आलिया की 'गली ब्वॉय'?

View this post on Instagram

And thats the original pic!

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

सीरियल की कहानी की बात करें तो कोमोलिका (हिना खान) ने अपने जाल में फंसाकर अनुराग (पार्थ) को शादी के लिए तैयार कर लिया है. एक तरफ दोनों की शादी की रस्में चल रही हैं तो दूसरी तरफ प्रेरणा उसे रुकवाने के लिए घर से निकल चुकी है.

अब अगले एपिसोड में पता चलेगा कि प्रेरणा, अनुराग-कोमोलिका की शादी रुकवा पाएगी या फिर कहानी में कोई नया मोड़ आने वाला है.

View this post on Instagram

👫😇🙏🏼

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

Source : News Nation Bureau

parth samthaan Kasautii Zindagii Kay 2 Hina Khan Erica fernandes
      
Advertisment