New Update
श्वेता तिवारी (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
श्वेता तिवार के फैंस इस खबर से खासा निराश हैं। लेकिन श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने इन खबरों पर पूर्ण विराम लगाते हुए इसे अफवाह करार दिया।
श्वेता तिवारी (फाइल फोटो)
एकता कपूर के टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का रोल अदा करने वाली अभिनेत्री श्वेता तिवारी की मौत की अफवाह का उनके पति ने खंडन किया है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी की मौत की खबर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, यह अफवाह तब वायरल हुई जब 'कहानी घर घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे टीवी शो की एक्ट्रेस साक्षी तंवर के फेसबुक पेज पर प्रेरणा के निधन की बात सामने आई।
श्वेता तिवारी के फैंस इस खबर से खासा निराश हैं। लेकिन श्वेता के पति अभिनव कोहली ने इन खबरों पर पूर्ण विराम लगाते हुए इसे अफवाह करार दिया।
बता दें साक्षी तंवर नामक एक फेसबुक पेज पर लिखा गया है, 'मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि 'कसौटी जिंदगी की' की श्वेता तिवारी (प्रेरणा) जीवन की लड़ाई हार गई हैं और उनका निधन हो गया है। RIP श्वेता। बालाजी टेलिफिल्म्स की पूरी टीम आपको हमेशा याद करेगी और आप जैसा स्टार हमें कभी नहीं मिल सकता।
और पढें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स': बॉक्स आॅफिस पर शानदार ओपनिंग, 'बाहुबली 2' का भी तोड़ेगी रिकॉर्ड!
A post shared by Shweta Tiwari Kohli (@shweta.tiwari) on Nov 20, 2016 at 8:41pm PST
Happiness is... receiving gifts from your favourite brand @vajor ... love this Lavi Maxi Dress..😍
A post shared by Shweta Tiwari Kohli (@shweta.tiwari) on May 13, 2017 at 1:44am PDT
और पढें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' मूवी रिव्यू: क्या बॉक्स आॅफिस पर भी शतक लगाएंगे मास्टर ब्लास्टर!
Source : News Nation Bureau