'कसौटी जिंदगी की 2' की प्रेरणा शर्मा का नया अवतार, अबु धाबी में बिता रही हैं छुट्टियां

प्रेरणा का किरदार बखूबी निभाकर एरिका घर-घर में पॉपुलर होती जा रही हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 1.4 मिलियन हो गई है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'कसौटी जिंदगी की 2' की प्रेरणा शर्मा का नया अवतार, अबु धाबी में बिता रही हैं छुट्टियां

अबु धाबी में एरिका फर्नांडिस (फोटो: Instagram)

एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इन दिनों अबु धाबी में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि एरिका शो में प्रेरणा शर्मा का किरदार निभा रही हैं.

Advertisment

प्रेरणा का किरदार बखूबी निभाकर एरिका घर-घर में पॉपुलर होती जा रही हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 1.4 मिलियन हो गई है.

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की #GullyBoy ने दूसरे हफ्ते कमाए महज इतने करोड़

View this post on Instagram

Sheikh Zayed Grand Mosque #ejfxabudhabi #ejf #abudhabi #sheikhzayedmosque

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

एरिका अपने परिवार के साथ अबु धाबी में छुट्टियां मना रही हैं. हिजाब पहने एरिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने मस्जिद के अंदर की भी फोटोज शेयर की हैं.

View this post on Instagram

🧕🏼🕌 #abudhabi #ejf #sheikhzayedmosque

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

सीरियल की बात करें तो अब तक आपने देखा होगा कि कैसे अनुराग ने प्रेरणा के दिल में अपने खिलाफ नफरत भर दी है. वह प्रेरणा की मदद करने के लिए कोमेलिका से शादी करने जा रहा है. दोनों की शादी होगी या नहीं... ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

View this post on Instagram

And a few more 👀

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

Source : News Nation Bureau

kasauti zindagi ki 2 Erica fernandes
      
Advertisment