डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में अपने डांस का लोहा मनवा चुकी करिश्मा तन्ना एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहीं है। अब करिश्मा छोटे पर्दे पर नागिन बनीं नजर आयेंगी।
सीरियल नागार्जुन एक योद्धा में करिश्मा की न्यू एंट्री है और वो इस सीरियल में एक शक्तिशाल नागिन का रोल प्ले करेगी। जिसका नाम होगा मस्किनी है। मस्किनी ने शो में आते ही कोहराम मचा दिया है। करिश्मा जो कई सालों बाद अस्तिका से अपना बदला लेने आई है और ऐसे अस्तिका के दुश्मन शंकचुर्ण और मोहिनी दे रहे हैं अस्तिका का साथ।
HIGHLIGHTS
- मॉनी के बाद अब करिश्मा तन्ना बनी नागिन
- डांस के साथ एक्टिंग का जलवा
करिश्मा लंबे समय से सीरियल की दुनिया से दूर हैं। पर रिएलिटी शो में लगातार नजर आती रहीं हैं। करिश्मा जो इस सीरियल में बहुत ही पॉवरफूल रोल प्ले कर रही है तो ऐसे में उऩका लुक भी काफी ड्रिफ्रेंट दिया गया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि नागिनी शिवन्या को जितना प्यार दर्शकों से मिली उतना ही प्यार इस पॉवरफुल नागिन को भी मिलेगा।
Source : News Nation Bureau