छोटे पर्दे पर हुई एक और 'नागिन' की एंट्री, नागार्जुन' में नजर आयेगी नागिन

डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में अपने डांस का लोहा मनवा चुकी करिश्मा तन्ना एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहीं है। अब करिश्मा छोटे पर्दे पर नागिन बनीं नजर आयेंगी।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
छोटे पर्दे पर हुई एक और 'नागिन' की एंट्री, नागार्जुन' में नजर आयेगी नागिन

Karishma Tanna

डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में अपने डांस का लोहा मनवा चुकी करिश्मा तन्ना एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहीं है। अब करिश्मा छोटे पर्दे पर नागिन बनीं नजर आयेंगी।

Advertisment

सीरियल नागार्जुन एक योद्धा में करिश्मा की न्यू एंट्री है और वो इस सीरियल में एक शक्तिशाल नागिन का रोल प्ले करेगी। जिसका नाम होगा मस्किनी है। मस्किनी ने शो में आते ही कोहराम मचा दिया है। करिश्मा जो कई सालों बाद अस्तिका से अपना बदला लेने आई है और ऐसे अस्तिका के दुश्मन शंकचुर्ण और मोहिनी दे रहे हैं अस्तिका का साथ।

HIGHLIGHTS

  • मॉनी के बाद अब करिश्मा तन्ना बनी नागिन
  • डांस के साथ एक्टिंग का जलवा

करिश्मा लंबे समय से सीरियल की दुनिया से दूर हैं। पर रिएलिटी शो में लगातार नजर आती रहीं हैं। करिश्मा जो इस सीरियल में बहुत ही पॉवरफूल रोल प्ले कर रही है तो ऐसे में उऩका लुक भी काफी ड्रिफ्रेंट दिया गया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि नागिनी शिवन्या को जितना प्यार दर्शकों से मिली उतना ही प्यार इस पॉवरफुल नागिन को भी मिलेगा।

Source : News Nation Bureau

Karishma Tanna Naagin Naagarjuna Ek Yoddha
      
Advertisment