यशराज फिल्म्स अवार्ड्स की मेजबानी करेंगे करण टैकर

यह बैनर का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहला बॉलीवुड अवार्ड शो है। इस शो के लिए बैनर फेसबुक के 'लाइव फीचर' का इस्तेमाल करेगा।

यह बैनर का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहला बॉलीवुड अवार्ड शो है। इस शो के लिए बैनर फेसबुक के 'लाइव फीचर' का इस्तेमाल करेगा।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
यशराज फिल्म्स अवार्ड्स की मेजबानी करेंगे करण टैकर

करण टैकर (फाईल फोटो)

अभिनेता करण टैकर यशराज फिल्म्स बॉलीवुड अवार्ड्स के पहले संस्करण का 12 सितंबर को फेसबुक पर मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। यह बैनर का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहला बॉलीवुड अवार्ड शो है। इस शो के लिए बैनर फेसबुक के 'लाइव फीचर' का इस्तेमाल करेगा।

Advertisment

करण ने अपने बयान में कहा, 'मुझे जो अवसर मिले हैं और कैसे मैं बड़े नामों और उद्योगों का पंसदीदा शख्स रहा हूं.. उसे देखना मेरे लिए शानदार सफर रहा है। मैं हजारों लोगों को प्रेरित करते रहने की उम्मीद करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'अपने काम को लेकर मुझे ढेर सारे लोगों से जो प्यार मिलता है, वह मैं जो काम करता हूं, उसमें मुझे खुशी देता है और गर्व महसूस कराता है।'

और पढ़ें: शिल्पा शेट्टी का पहला लाइव गेम शो 'आंटी बोली लगाओ बोली' हर हफ्ते दिलाएगा एक कार

अभिनेता जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा के दौरान शांति प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे थे।

करण 'नच बलिए', 'हल्ला बोल' और 'द वॉइस इंडिया' में नजर आ चुके हैं।

Source : IANS

karan tacker yrf bollywood awards
      
Advertisment