/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/25/100-17704418_karan-patel-has-the-most-romantic_7f80148f_m.jpg)
डेली सोप 'ये हैं मोहब्बतें' के एक्टर करण पटेल के फैंस के लिए बुरी खबर है। करण की प्रेग्नेंट पत्नी अंकिता भार्गव का गर्भपात हो गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा गोल्ड अवार्डस 2018 के बाद हुआ, जहां वह पिंक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
अंकिता के गर्भपात की खबर की पुष्टि उनके पिता अभय भार्गव ने की है। हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
अपने पहले बच्चे के लिए करण और अकिंता बेहद उत्साहित थे। अप्रैल में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात का अनाउंसमेंट किया था। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, 'अंकिता भार्गव और मेरे लिए नवंबर में बहुत बड़ा फेस्टिवल आ रहा है...मैं इतना एक्साइटेड हूं कि इंतजार नहीं कर सकता।'
करण और अंकिता की शादी साल 2015 में हुई थी।
इसे भी पढ़ें: क्या हुआ जब 20 साल बाद IIFA में रेखा ने दिया लाइव परफॉर्मेंस...
Source : News Nation Bureau