/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/05/79-karanpatel.jpg)
कपिल शर्मा और करण पटेल (फाइल फोटो)
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहे विवाद पर टीवी एक्टर करण पटेल ने टिप्पणी की है। मशहूर सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में रमन भल्ला का किरदार निभाने वाले करण ने सुनील का समर्थन किया है।
करण पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। साथ ही कैप्शन में लिखा, 'कपिल शर्मा के साथ हुई घटना ने साफ कर दिया है कि अगर आप थोड़े नहीं बल्कि पूरे जीवन में लोगों का सम्मान चाहते हैं तो सिर्फ आपको एक आसान काम करना है। अपना सिर कंधे पर और पैर हमेशा जमीन पर जमाए रखना जरूरी है।'
ये भी पढ़ें: पहले नहीं देखा तो अब है मौका, 7 अप्रैल को फिर से रिलीज हो रही है 'बाहुबली द बिगनिंग'
A post shared by Karan Patel (@karan9198) on Apr 4, 2017 at 7:33pm PDT
गौरतलब है कि कपिल के साथ विमान में हुए झगड़े के बाद सुनील ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया। उनके साथ चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा और अली असगर ने भी शो को बाय बोल दिया। इसके बाद शो की टीआरपी पर भी काफी असर पड़ा।
ये भी पढ़ें: 'हाफ गर्लफ्रेंड' का डायलॉग प्रोमो हुआ रिलीज, जरूर देखें अर्जुन कपूर का ये बिहारी अंदाज
खबरों के मुताबिक सुनील एक बार फिर शो का हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन सुनील ने बुधवार को इसका खंडन कर दिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी नीयत सम्मान के साथ लोगों का मनोरंजन करने की है। किसी भी काम को करने या ना करने के लिए पैसा ही मुख्य कारण नहीं हो सकता है।'
My intentions are to act and to entertain with dignity. For me, money can't be the only reason to do something, or not to do something. 🙏
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 5, 2017
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau