रेप के आरोपी करण ओबेरॉय ने जमानत याचिका दाखिल की

करण दो दशकों से अधिक समय से शोबिज का हिस्सा रहे हैं.

करण दो दशकों से अधिक समय से शोबिज का हिस्सा रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रेप के आरोपी करण ओबेरॉय ने जमानत याचिका दाखिल की

अभिनेता-गायक करण ओबेरॉय ने शुक्रवार को यहां सत्र न्यायालय में जमानत के लिए एक याचिका दाखिल की. ओबेरॉय ने एक महिला के साथ दुष्कर्म व उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में न्यायिक हिरात में भेजे जाने के एक दिन बाद जमानत अर्जी दी. यहां मजिस्ट्रेट अदालत ने करण को पांच मई को गिरफ्तारी किए जाने के बाद गुरुवार को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया.

Advertisment

करण के वकील दिनेश तिवारी ने कहा कि अदालत के अवकाश के कारण, करण की सुनवाई आने वाले हफ्ते में हो सकती है. पीड़िता द्वारा पुलिस से शिकायत किए जाने के बाद करण को गिरफ्तार किया गया था. पीड़िता एक ज्योतिषी है. पीड़िता ने करण पर शादी के बहाने दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

पीड़िता ने करण पर यौन संबंधों की फिल्म बनाने व वीडियो सार्वजनिक करके पैसे ऐंठने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता (34) ने कहा है कि वह 2016 में एक डेटिंग एप के जरिए आरोपी से मिली थी.

करण दो दशकों से अधिक समय से शोबिज का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 'स्वाभिमान', 'जस्सी जाए कोई नहीं' और 'साया' जैसे धारावाहिकों में काम किया है.

Source : IANS

rape case mumbai Sessions Court Bail Application Karan Oberoi
Advertisment