करन कुंद्रा को नहीं है अपने प्यार पर यकीन

करन कुंद्रा और अनुषा भले ही आॅफ स्क्रीन दूसरे कपल्स के लिए लव गुरु हों, लेकिन निजी जिंदगी में करन को अपने प्यार पर यकीन नहीं है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
करन कुंद्रा को नहीं है अपने प्यार पर यकीन

करन कुंद्रा और अनुषा दांडेकर

करन कुंद्रा और अनुषा दांडेकर भले ही आॅफ स्क्रीन दूसरे कपल्स के लिए लव गुरु हों, लेकिन निजी जिंदगी में करन को अपने प्यार पर यकीन नहीं है। करन कहते हैं, 'मैं अनुषा दांडेकर से इस कदर प्यार करने लगा हूं, उसे पजेसिवनेस तो नहीं कहूंगा, लेकिन मुझे ऐसा लगता रहता है कि कहीं वो मुझे छोड़ कर ना चली जाये। अनुषा को लेकर मैं इनसिक्योर नहीं हूं, मगर मुझे डर लगता है। पता नहीं क्यों?' वे कहते हैं कि हम दोनों एक-दूसरे के अतीत के बारे में जानते हैं और इस बात को लेकर कंफर्टेबल भी हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें, फोटो फीचर: हनीमून मनाने के लिए ये 7 जगहें हैं सबसे बेस्ट

अनुषा के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में बोलते हुए करन कहते हैं, 'मेरे मूड को लेकर हमेशा अनुषा को शिकायत रहती है, क्योंकि मेरा मूड बहुत जल्दी-जल्दी बदल जाता है। इस बात से वो थोड़ी परेशान रहती है।' करन बताते हैं कि अनुषा सरप्राइज देने में उस्ताद हैं। वह उनके बर्थडे की प्लानिंग अलग तरीके से करती रहती हैं।'

करन इस बात को स्वीकार करने में बिल्कुल नहीं हिचकिचाते कि उनकी ज़िंदगी में अनुषा के आने से काफी बदलाव आये हैं।

Source : News Nation Bureau

Anusha Dandekar karan kundra
      
Advertisment