The Kapil Sharma में करण जौहर ने किया खुलासा, कहा- ये एक्टर है काजोल का क्रश

करण ने ये भी बताया कि काजोल को पहली मुलाकात में लोग कम ही पंसद आते है.

करण ने ये भी बताया कि काजोल को पहली मुलाकात में लोग कम ही पंसद आते है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
The Kapil Sharma में करण जौहर ने किया खुलासा, कहा- ये एक्टर है काजोल का क्रश

काजोल (फाइल फोटो)

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'द कपिल शर्मा शो' में काजोल (Kajol) और फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) आए थे. काजोल और करण जौहर की दोस्ती के बारे में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री जानती है.शो के दौरान दोनों ने एक दूसरे को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए. करण ने बताया कि एक समय में काजोल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बड़ी दीवानी थीं.

Advertisment

करण ने एक किस्सा साझा किया- ''एक पार्टी के दौरान मेरी मुलाकात काजोल से हुई थी. काजोल को अक्षय कुमार पर क्रश था और पार्टी के दौरान काजोल अक्षय कुमार को ढूंढ रही थीं. मैं और काजोल दोनों मिल कर अक्षय को सर्च कर रहे थे. हालांकि हमें अक्षय तो मिले नहीं मगर हम दोनों की दोस्ती जरूर अच्छी हो गई. यही हमारी दोस्ती की शुरुआत थी.

यह भी पढ़ें- Slow Motion गाने पर दिशा पाटनी का उड़ा मजाक, लोगों ने कहा- साड़ी है कि नाड़ा

करण ने ये भी बताया कि काजोल को पहली मुलाकात में लोग कम ही पंसद आते है. पहली मुलाकात में उन्हे अजय देवगन भी पसंद नहीं आए थे. अक्सर करन की मूवी में दिखने वाली काजोल करन की करीबी दोस्त भी है. दोनो ने एक दूसरे के साथ काफी फिल्मो में काम किया है. कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम इनमें से यादगर फिल्में है.

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar karan-johar Kajol Kapil Sharma the kapil sharma show kapil sharma show kajol crush
      
Advertisment