Koffee With Karan Season 6 की डेट आउट, करण जौहर फिर लगाएंगे गॉसिप का तड़का

'कॉफी विद करण' के छठे सीजन के वापसी का संकेत करण जौहर ने इंटरनेशनल कॉफी डे के मौके पर भी दिया था।

'कॉफी विद करण' के छठे सीजन के वापसी का संकेत करण जौहर ने इंटरनेशनल कॉफी डे के मौके पर भी दिया था।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Koffee With Karan Season 6  की डेट आउट, करण जौहर फिर लगाएंगे गॉसिप का तड़का

करण जौहर अपने लोकप्रिय सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' के अगले सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। इसका प्रीमियर 21 अक्टूबर को होगा। करण ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह शो के छठे सीजन की शूटिंग कर रहे हैं। करण ने कॉफी के कप की इमोजी के साथ लिखा, 'यह समय उठने और क़ॉफी की खुशबू लेने का है। आ रहा है।'

शो के इस सीजन में कॉफी मग का रंग पीले से बदलकर काला हो गया है।

Advertisment

'कॉफी विद करण' के छठे सीजन के वापसी का संकेत करण जौहर ने इंटरनेशनल कॉफी डे के मौके पर भी दिया था। तब भी उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'इंटरनेशनल कॉफी डे' मैंने शायद स्पेलिंग बदल दी है लेकिन इसके लिए प्यार कायम है सीजन-6।'

इसे भी पढ़ें: कमाई में प्रियंका चोपड़ा से बहुत आगे हैं उनके होने वाले पति निक जोनास

करण का चैट शो 'कॉफी विद करण' काफी लोकप्रिय है, जिसमें मशहूर फिल्मी हस्तियां शामिल होते रहे हैं और कई बार चौंका देने वाले सीक्रेट या बयान बता जाते है जो चर्चा का विषय बन जाते है। पिछले सीजन में गना रनौत वाला एपिसोड काफी चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने करण को परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला कहा था, उनकी इस टिप्पणी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बहस पैदा कर दी थी, जो अब तक चली रही आ रही है।

Source : News Nation Bureau

Koffee With Karan Koffee with Karan controversy Koffee With Karan new Season filmmaker karan johar Karan Johar Koffee With Karan karan johar dharma productions koffee with karan season 6
Advertisment