कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के बाद अली असगर और चंदन प्रभाकर को भी किया ट्विटर पर अनफॉलो

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने झगड़े के एक महीने बाद ट्विटर पर अली असगर और चंदन प्रभाकर को अनफॉलो कर दिया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के बाद अली असगर और चंदन प्रभाकर को भी किया ट्विटर पर अनफॉलो

कपिल शर्मा

द कपिल शर्मा शो किसी न किसी बात को लेकर सुर्ख़ियों में है फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद डॉ मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने शो को बॉयकॉट कर दिया हैसुनील के साथ सुगंधा मिश्रा, अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है

Advertisment

कपिल शर्मा ने अपने बुरे बर्ताव के लिए सुनील ग्रोवर से ट्विटर पर माफ़ी भी मांगी थी लेकिन इसके बावजूद भी सुनील शो का हिस्सा नहीं बने इस विवाद को लेकर एक और बात सामने आई है कॉमेडियन कपिल शर्मा ने झगड़े के एक महीने बाद ट्विटर पर अली असगर और चंदन प्रभाकर को भी अनफॉलो कर दिया है। कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले सुनील ग्रोवर को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया था

और पढ़ें: 'बेगम जान' का पहले दिन कलेक्शन आउट, विद्या की मेहनत को दर्शकों ने सराहा

फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद शो के पुराने कलाकारों ने शो में वापिस आने से मना कर दिया और इसके बाद से ही शो की टीआरपी गिरती चली जा रही है हालांकि शो में नए कलाकारों की भी एंट्री हुई है। शो में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह भी अन्य दो कलाकारों के साथ एंट्री लेंगी

उपासना सिंह इस बार शो में बुआ नहीं बल्कि मौसी के किरदार में नजर आएंगी कॉमेडियन परेश गणात्रा उपासना के पति का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा शो में उनके ब्वॉयफ्रेंड का भी एक किरदार होगा जिसे कॉमेडियन यशवंत निभाते हुए नजर आएंगे।

टीआरपी के मामले में कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर से अभी भी आगे है कपिल शर्मा के रवीना टंडन वाले शो की रेटिंग सुनील ग्रोवर के इंडियन आइडल ग्रांड फिनाले की रेटिंग से ज्यादा आई है। सुनील ग्रोवर इन दिनों कुछ हटकर कर रहे है गुरूवार को सुनील ग्रोवर बेबी डॉल के साथ आईपीएल मैच की मसाला कमेंट्री करते हुए नजर आये

और पढ़ें: IPL 2017 Live score, KKR vs SRH- सुनील नरेन आउट, कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका

Source : News Nation Bureau

Ali Asgar the kapil sharma show twitter Chandan Prabhakar Kapil Sharma ipl mashhoor gulati
      
Advertisment