/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/02/80-kapil.jpg)
कपिल शर्मा (फाइल फोटो)
कॉमेडियन कपिल शर्मा की कॉमेडी का हर कोई कायल है। बड़े से बड़ा सुपरस्टार इस शो का हिस्सा बनने को आतुर रहता है, फिर चाहे वह अमिताभ बच्चन हों या फिर सलमान खान। कपिल शर्मा ने अपने चाहने वालों को नए साल पर ट्वीट कर एक गिफ्ट दिया है।
कपिल शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि साल की शुरुआत हो चुकी है और इस साल वह अपने प्रोडक्शन की ओर से दो और नए शो दर्शकों के लिए लेकर आएंगे।
कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'इस साल की पहली खबर, 'K9' दो नए कॉमिडी शोज प्रोड्यूज कर रहा है। उम्मीद है आपको पसंद आएगा, खुश रहें।'
First news of the year.. k9 is producing two comedy shows ... hope u will like .. stay happy ..
— KAPIL (@KapilSharmaK9) December 31, 2016
कपिल और उनकी टीम अपने नए शो को लेकर बड़ी ही शिद्दत से काम करने में जुटी हुई है। शो का कॉन्सेप्ट लीक न हो जाए, इसका भी खास ख्याल रख रहे हैं। इस बार कपिल के फैंस को उनका कॉमेडी में नया रंग देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें, प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' का पहला हिंदी ट्रेलर एक्शन और कॉमेडी से भरपूर
Source : News Nation Bureau