#Final: कपिल शर्मा के नए शो 'फैमिली टाइम' में नजर नहीं आएंगे सुनील ग्रोवर

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी कम टॉक शो में 'गुत्थी' का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर उनके नए शो में नजर नहीं आएंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#Final: कपिल शर्मा के नए शो 'फैमिली टाइम' में नजर नहीं आएंगे सुनील ग्रोवर

फाइल फोटो

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी कम टॉक शो में 'गुत्थी' का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर उनके नए शो में नजर नहीं आएंगे।

Advertisment

एक बातचीत के दौरान सुनील ने कहा, 'नहीं, मैं शो में नहीं हूं और न ही मुझे इसके लिए निमंत्रण मिला है।'

महिला का किरदार निभाने से मिले प्रसिद्धी पर उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि महिला की वजह से ही हम इस दुनिया में हैं।

उन्होंने कहा, 'बिना महिला के दुनिया की कल्पना करना असंभव है। मैं विभिन्न तरीकों से महिलाओं से जुड़ा हुआ हूं, इसलिए मैं खुद एक महिला बन गया। मैं उनके प्रति अपना बहुत आभार व्यक्त करता हूं, मैंने बतौर महिला ज्यादा प्रसिद्धी हासिल की है।'

हालांकि, सुनील ने अपने भविष्य के कार्यक्रम को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा, उन्होंने कहा कि अंतिम रूप देने के बाद वह खुलासा करेंगे।

ये भी पढ़ें: सिल्क की छोटी बहन की जिंदगी को पर्दे पर जिंदा करेंगी ऋचा

Source : IANS

Sunil Grover Kapil Sharma
      
Advertisment