/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/20/66-kapil-sharma.jpg)
कपिल शर्मा एयरपोर्ट पर आए नजर (फाइल फोटो)
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा बहुत दिनों बाद कैमरे के सामने नजर आए हैं। उन्हें देखकर आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है, क्योंकि वह पहले की तुलना में काफी अलग दिखाई दे रहे हैं। उनका वजन बढ़ गया है और चेहरे से खराब सेहत साफ पता चल रही है।
कपिल कुछ दिनों पहले करीब 3 महीने बाद ट्विटर पर एक्टिव हुए थे। हाल ही में वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।
गौरतलब है कि कपिल ने जब कॉमेडी शुरू की थी, उसके बाद उनके लुक में गजब का बदलाव आया था। उनके लुक और फिटनेस की तारीफ होने लगी थी, लेकिन अभी फिर से उनका लाइफस्टाइल खराब हो गया है। यही वजह है कि उनकी सेहत पर भी इसका असर साफ नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा की नैया पार लगाएंगे सलमान खान!
A post shared by Coolchitra (@cool_chitra) on Jun 19, 2018 at 10:52pm PDT
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल जल्द ही नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी करेंगे।
गौरतलब है कि कपिल कई दिनों से लाइमलाइट से दूर हैं। उनकी दोनों फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो गईं। फिर वह 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' लेकर आए, लेकिन 3 एपिसोड के बाद यह शो बंद हो गया।
A post shared by KapiliansClub❤ (@kapiliansclub) on Jun 19, 2018 at 11:37pm PDT
इसके बाद ही कपिल के करियर का ग्राफ नीचे गिरने लगा। उन पर कई आरोप लगे। फिर उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया। इसी दौरान उन्हें शराब की लत लग गई और उन्हें रिहैब सेंटर तक में एडमिट होना पड़ा।
ये भी पढ़ें: लंदन से इरफान का लेटर, लिखा- जिंदगी-मौत के बीच बस एक...
Source : News Nation Bureau