रविवार को 'द कपिल शर्मा शो' नहीं... सुनील ग्रोवर का 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट' दिखेगा

अच्छी टीआरपी के बावजूद चैनल ने रविवार को 'द कपिल शर्मा शो' को ड्राप करने का फैसला किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
रविवार को 'द कपिल शर्मा शो' नहीं... सुनील ग्रोवर का 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट' दिखेगा

कपिल शर्मा के फैंस के लिए बुरी खबर है। अच्छी टीआरपी के बावजूद चैनल ने रविवार को 'द कपिल शर्मा शो' को ड्राप करने का फैसला किया है। इस शो की जगह सुनील ग्रोवर का शो 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट' दिखाया जाएगा।

Advertisment

इस खास शो को सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' को प्रमोट करने के लिए किया गया है। सलमान के साथ इस शो में उनके भाई और प्रोड्यूसर अरबाज खान भी दिखाई देंगे। 'ट्यूबलाइट' 23 जून को रिलीज होगी।

कहा जा रहा है कि सलमान ने कपिल की जगह सुनील को चुना है। इस स्पेशल एपिसोड के प्रोमो शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे दो घंटे का महाएपिसोड शानदार रहने वाला है।

इसे भी पढ़ें: #Finally: अली असगर ने बताई 'द कपिल शर्मा शो' से अलग होने की वजह, कृष्णा से जुड़ेंगे कपिल के पुराने साथी?

 

#Repost @sugandhamishra23 (@get_repost) ・・・ #supernightwithtubelight this #sunday on @sonytvofficial at 12pm and 9pm.

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on Jun 14, 2017 at 10:20pm PDT

दो घंटे के इस शो में ग्रोवर के साथ अली असगर, चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले भी नजर आएंगे। ये शो सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होता है। 

इसे भी पढ़ें: विदेश में लाइव शो करने पहुंचे सुनील ग्रोवर ने शेयर की वीडियो और तस्वीरें

 

Source : News Nation Bureau

supernight with tubelight kapil sharma show
      
Advertisment