कपिल को नहीं समझ में आई इस न्यूज एंकर की बात, वीडियो शेयर करके मांगी मदद

कपिल के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कपिल को इंस्टा पेज पर 18.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. कपिल भी अपने फैंस के साथ अपने शो द कपिल शर्मा के वीडियो क्लिप शेयर करते हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कपिल को नहीं समझ में आई इस न्यूज एंकर की बात, वीडियो शेयर करके मांगी मदद

Kapil Sharma( Photo Credit : Instagram)

अक्सर अपने मजेदार जोक्स से लोगों को गुदगुदाने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने फैंस से अपील भी की है. कपिल के इस वीडियो में एक न्यूज एंकर नजर आ रही है जो किसी दूसरी भाषा में खबरें पढ़ती नजर आ रही है.

Advertisment

जिसे कपिल समझ नहीं पाए और उन्होंने अपने फैंस से मजेदार अपील करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सॉरी सबको, पहली बार ऐसा कुछ पोस्ट कर रहा हूं, लेकिन ये बहुत ही गंभीर मुद्दा है. चलिए मिलकर इसे सुलझाते हैं...ध्यान से सुनें...'

अयोध्या मामले पर लाइव खबरे जानिए इस लिंक के जरिए

कपिल के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कपिल को इंस्टा पेज पर 18.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. कपिल भी अपने फैंस के साथ अपने शो द कपिल शर्मा के वीडियो क्लिप शेयर करते हैं.

यह भी पढ़ें: राम के किरदार को निभाने से पहले अरुण गोविल ने छोड़ी थी ये बुरी लत

टीआरपी के रेस में भी द कपिल शर्मा शो आगे बना हुआ है. शो में एक के बाद एक करके सेलेब्स गेस्ट बनकर भी आ रहे हैं जहां वह कई मजेदार खुलासे करते दिखते हैं.

View this post on Instagram

#Kappu n #bhoori #nokjhok stay tuned #TKSS #TheKapilSharmaShow #comedy #laughter #fun #weekend #tv #bollywood #films #india

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

हाल ही में कपिल के इस शो में मरजांवा की टीम पहुंची. जिसमें कपिल, रितेश से पूछते हैं कि फिल्म में आप एक 3 फीट के बौने का किरदार निभा रहे हैं. तो बच्चों का एक सवाल था कि जब आदमी 3 फीट का होता है तो क्या उसका सबकुछ छोटा हो जाता है. जिसके बाद सभी हंसी छूट पड़ती है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Kapil Sharma News Anchor
      
Advertisment