बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. दीपिका-रणवीर (#DeepVeer) और प्रियंका-निक (#NickYanka) की शादी के बाद अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी सात फेरे लेने जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वह 12 दिसंबर को गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के संग शादी करेंगे. अब उनकी शादी का कार्ड भी सामने आ गया है, जोकि बेहद खास है.
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने मेहमानों को कार्ड के साथ अलग-अलग तरह की मिठाइयां भी भेंट की है. इसके साथ ही शादी की पूरी डिटेल्स भी लिखी है.
ये भी पढ़ें: #DeepVeer रिसेप्शन पार्टी: जमीं पर उतरे बॉलीवुड के 'सितारें', शाहरुख से रेखा समेत इन हस्तियों ने की शिरकत
बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी की रस्में 9 दिसंबर से ही शुरू हो जाएंगी. पहले कपिल के घर में पाठ और जागरण होगा. इसके बाद मेहंदी और संगीत की रस्म भी होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल की शादी में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और रेखा समेत कई फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी.
Source : News Nation Bureau