कपिल शर्मा ने मिठाइयों के साथ मेहमानों को भेजा शादी का कार्ड, इस तारीख से शुरू हो जाएंगी रस्में

बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। दीपिका-रणवीर (#DeepVeer) और प्रियंका-निक (#NickYanka) की शादी के बाद अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी सात फेरे लेने जा रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कपिल शर्मा ने मिठाइयों के साथ मेहमानों को भेजा शादी का कार्ड, इस तारीख से शुरू हो जाएंगी रस्में

कपिल शर्मा ने मेहमानों को भेजा शादी का कार्ड (फाइल फोटो)

बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. दीपिका-रणवीर (#DeepVeer) और प्रियंका-निक (#NickYanka) की शादी के बाद अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी सात फेरे लेने जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वह 12 दिसंबर को गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के संग शादी करेंगे. अब उनकी शादी का कार्ड भी सामने आ गया है, जोकि बेहद खास है.

Advertisment

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने मेहमानों को कार्ड के साथ अलग-अलग तरह की मिठाइयां भी भेंट की है. इसके साथ ही शादी की पूरी डिटेल्स भी लिखी है.

ये भी पढ़ें: #DeepVeer रिसेप्शन पार्टी: जमीं पर उतरे बॉलीवुड के 'सितारें', शाहरुख से रेखा समेत इन हस्तियों ने की शिरकत

View this post on Instagram

हास्य कलाकार कपिल शर्मा येत्या १२ डिसेंबर ला जालंदर मध्ये अभिनेत्री गिन्नी चतरथ सोबत विवाह करत असून त्यांच्या विवाहाची पत्रिका नुकतीच समोर आली आहे. हि पत्रिका विशेष रूपाने बनवली आहे यामध्ये हत्ती आणि कमळाचे फुल दिसत असून या पत्रिकेला सोन्याचा मुलामा दिलेला आहे. विशेष म्हणजे नातेवाईक आणि आमंत्रितांचे मिठाई, ड्राय फ्रुटस आणि चिक्की पत्रिकेसोबत पाठवून तोंड गोड करत आहे. . . . #comedian #kapilsharma #actress🎬 #ginnichatrath #Marriage #invitationcard #FirstLook #goldplated #historicaldesign #lotus #flowers #dryfruits #sweet #chikki #relatives #invitees #12december #jalandhar #MaharashtraToday

A post shared by Maharashtra Today (@maharashtra_today) on

बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी की रस्में 9 दिसंबर से ही शुरू हो जाएंगी. पहले कपिल के घर में पाठ और जागरण होगा. इसके बाद मेहंदी और संगीत की रस्म भी होगी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल की शादी में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और रेखा समेत कई फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी.

Source : News Nation Bureau

Kapil Sharma Ginni Chatrath
      
Advertisment