'सुपर डांसर चैप्टर 2' के सेट कपिल को याद आया 'द कपिल शर्मा शो', हुए भावुक

हास्य कलाकार कपिल शर्मा अपने ही शो 'द कपिल शर्मा शो' के अतिथि बने। इस पर उनका कहना था कि यह उनके लिए भावनात्मक होने के साथ-साथ सुखद भी था।

हास्य कलाकार कपिल शर्मा अपने ही शो 'द कपिल शर्मा शो' के अतिथि बने। इस पर उनका कहना था कि यह उनके लिए भावनात्मक होने के साथ-साथ सुखद भी था।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'सुपर डांसर चैप्टर 2' के सेट  कपिल को याद आया 'द कपिल शर्मा शो', हुए भावुक

हास्य कलाकार कपिल शर्मा अपने ही शो 'द कपिल शर्मा शो' के अतिथि बने। इस पर उनका कहना था कि यह उनके लिए भावनात्मक होने के साथ-साथ सुखद भी था। फिल्म 'फिरंगी' के प्रचार में व्यस्त कपिल 'सुपर डांसर चैप्टर 2' के सेट पर अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

Advertisment

वहीं कपिल का कहना है, 'सुपर डांसर चैप्टर 2' के सेट पर होना पुरानी यादें ताजा करना भावनात्मक रहा। यही 'द कपिल शर्मा शो' पर हुआ। जहां मैं बॉलीवुड सितारों, खेल हस्तियों, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों और कई जाने माने चेहरों का स्वागत करता था। इस बार मैं एक अतिथि की भूमिका में था।'

उन्होंने कहा, 'उन दिनों को याद करना भावनात्मक और सुखद था, जिसमें हमने बेहतरीन प्रस्तुति दी और पूरे देश को हंसाया।'

उल्लेखनीय है कि अगस्त में कपिल ने सोनी एंटरटेंमेंटपर प्रसारित होने वाले अपने शो से कुछ समय का अंतराल लिया था।

फिलहाल, 'सुपर डांसर चैप्टर 2' के एपिसोड में कपिल वाले प्रकरण का प्रसारण रविवार को होगा।

इसे भी पढ़ें: बेटे की मां बनी कंगना रनौत की बहन रंगोली, रखा ये प्यारा सा नाम

Source : IANS

the kapil sharma show
      
Advertisment