Advertisment

VIDEO: 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल ने इमोशनल हो ऐसे किया दर्शकों को भावुक

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस हफ्ते अपना एपिसोड मदर्स डे (Mothers Day) के लिए डेडिकेट करने वाले हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
VIDEO: 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल ने इमोशनल हो ऐसे किया दर्शकों को भावुक

कपिल शर्मा (फाइल फोटो)

Advertisment

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) किसी न किसी बात से हमेशा एक बार फिर सुर्खियों में बने रहते हैं. कपिल शर्मा अपने शो में हमेशा मस्ती-मजाक करते रहते हैं, लेकिन हाल ही में शो में थोड़ा इमोशनल माहौल बन गया. कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस हफ्ते अपना एपिसोड मदर्स डे (Mothers Day) के लिए डेडिकेट करने वाले हैं.

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show)शो के दौरान कपिल मां के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात करते हैं. कपिल बात करते हुए इमोशनल हो जाते हैं. The Kapil Sharma Show शो का प्रोमो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma में करण जौहर ने किया खुलासा, कहा- ये एक्टर है काजोल का क्रश

View this post on Instagram

Next weekend. The one n only #superstar my mother 🤗 #mothersday special 😍 #love #blessings #mother @sonytvofficial

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

वीडियो में कपिल कहते हैं कि आप सफल हो जाओ या असफल. पूरी दुनिया आपसे पूछती है कि कितना पैसा कमाया, लेकिन एक मां ही है जो आपसे हर बार बस यही पूछती है कि खाना खाया या नहीं.
बता दें कि कपिल (The Kapil Sharma Show) के इस शो में कई पुराने साथियों की भी वापसी हुई है. इसमें चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती जैसे सितारे मौजूद हैं. इसके अलावा कृष्णा अभिषेक भी हैं.वहीं भारती ने अपना नया शो शुरू कर दिया है.

HIGHLIGHTS

  • 'द कपिल शर्मा शो' में इमोशनल माहौल
  • कपिल शर्मा इस हफ्ते अपना एपिसोड मदर्स डे के लिए डेडिकेट करने वाले हैं.
  • शो के दौरान कपिल ने मां के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की

Source : News Nation Bureau

Kapil Sharma Mother kapil sharma show the kapil sharma show kapil sharma show on mothers day Kapil Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment