कपिल शर्मा को वीडियो पोस्ट करना पड़ा महंगा, शो शुरू होने से पहले विवाद में फंसे

कपिल शर्मा अमृतसर के ही रहने वाले हैं। वह जल्द ही टीवी पर 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' लेकर आ रहे हैं।

कपिल शर्मा अमृतसर के ही रहने वाले हैं। वह जल्द ही टीवी पर 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' लेकर आ रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कपिल शर्मा को वीडियो पोस्ट करना पड़ा महंगा, शो शुरू होने से पहले विवाद में फंसे

कपिल शर्मा (फाइल फोटो)

कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके पहले ही वह विवादों में फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करना उन्हें महंगा पड़ गया।

Advertisment

दरअसल कपिल शर्मा हाल ही में अमृतसर पहुंचे। वहां उन्होंने बाइक चलाई, लेकिन वह हेलमेट पहनना भूल गए। उन पर बिना हेलमेट पहने ओवर स्पीड में बाइक चलाने का आरोप लगा है।

अमृतसर की स्टूडेंट फेडरेशन ने ट्रैफिक के नियमों की अनदेखी करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि कपिल शर्मा कई लोगों के लिए रोल मॉडल हैं। ऐसे में उनसे ऐसी लापरवाही की उम्मीद नहीं की जाती है।

इसके अलावा कपिल ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उस पर भी कई फैंस ने कमेंट्स किए हैं। लोगों का कहना है कि कपिल से ऐसी उम्मीद नहीं थी। 

ये भी पढ़ें: रिलीज हो गया 'परी' का ट्रेलर, रिस्क पर ही देखें VIDEO

गौरतलब है कि कपिल शर्मा अमृतसर के ही रहने वाले हैं। वह जल्द ही टीवी पर 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' लेकर आ रहे हैं। इसके प्रोमो काफी हिट हो चुके हैं। वहीं हाल ही में उनकी फिल्म 'फिरंगी' रिलीज हुई थी। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई।

ये भी पढ़ें: रिलीज हो गया 'परी' का ट्रेलर, रिस्क पर ही देखें VIDEO

Source : News Nation Bureau

Kapil Sharma
Advertisment