logo-image

Netflix पर नजर आएंगे कॉमेडियन कपिल शर्मा, Video हुआ वायरल

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नेटफ्लिक्स के साथ कौलेबोरेशन की बात करते हुए नजर आ रहे हैं

Updated on: 05 Jan 2021, 02:48 PM

नई दिल्ली:

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्द डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं. कपिल ने नए साल 2021 की शुरुआत के साथ ही अपने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है. अब कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स (Netflix) पर नजर आने वाले हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कपिल का ये डेब्यू प्रोजेक्ट कॉमेडी स्पेशल है या सीरीज या फिल्म है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नेटफ्लिक्स के साथ कौलेबोरेशन की बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री ने दुल्हन बनकर किया डांस, देखें जबरदस्त Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कहा है, 'मैं नेटफ्लिक्स के साथ पहली बार जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. साल 2020 दुनिया भर के लोगों के लिए खासा उतार-चढ़ाव वाला रहा है और मेरा मकसद है कि मैं लोगों को उनकी चिंताओं को भूलकर प्यार, हंसी और सकारात्मकता के साथ इस नए साल का स्वागत करने में मदद करूं. मैं हमेशा से स्ट्रीमिंग क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी के साथ काम करना चाहता था, लेकिन मेरे पास उनका नंबर नहीं था.'

यह भी पढ़ें: नुसरत जहां ने अलग-अलग आउटफिट में शेयर किया ग्लैमरस Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने आगे कहा, 'यह प्रोजेक्ट मेरे दिल के करीब है इसके बारे में ज्यादा बातें अपने प्रशंसकों के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.' बता दें कि फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' 2016 से फैंस का मनोरंजन कर रहा है. इसके अलावा वे 'किस किसको प्यार करूं' और 'फिरंगी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.