कीकू और कृष्णा ने छोड़ा शो तो नाराज होकर कपिल ने उठाई तलवार

कपिल ने हाल ही में अपने शो The Kapil Sharma Show पर अपनी शादी के बारे में एक रोमांचक बड़ा खुलासा शेयर किया था

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कीकू और कृष्णा ने छोड़ा शो तो नाराज होकर कपिल ने उठाई तलवार

अपने बेहतरीन कॉमेडी से लोगों को लॉफ्टर का डोज देने कपिल शर्मा अक्सर कुछ ऐसा करते हैं जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट पड़ती है. द कपिल शर्मा शो की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है. एक के बाद एक करके उनके शो में कई सेलेब्स गेस्ट बनकर आ चुके हैं.

Advertisment

इस बार उनके शो में मेहमान बनकर टीवी की क्वीन एकता कपूर अपने आने वाले हॉरर-कॉमेडी वेब सीरीज को प्रमोट करने आईं. खास बात ये है कि कपिल के इस शो में एकता के साथ कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक भी आए. लेकिन अपने स्वभाव के अनुसार कपिल अपने इन पुराने साथियों के साथ भी जमकर मस्ती की और उनके टांग खिंचते हुए नजर आए.

कृष्णा और कीकू का इंटरव्यू लेने के दौरान बातों ही बातों में कपिल दोनों से पूछते हैंकि आप दोनों इतने बड़े शो का हिस्सा थे और काम कर रहे थे. ऐसे में इसे छोड़कर दूसरी जगह काम करने की क्या जरुरत थी. इस सवाल को पूछने के बाद कपिल हाथों में तलवार लेकर दोनों के पीछे दौड़ पड़ते हैं. जिसके बाद सभी की हंसी छूट पड़ती है.

बता दें कि कपिल ने हाल ही में अपने शो The Kapil Sharma Show पर अपनी शादी के बारे में एक रोमांचक बड़ा खुलासा शेयर किया था. कपिल ने कहा कि उनकी शादी में लगभग 5000 मेहमान आए थे, लेकिन वे मुश्किल से 40-50 लोगों को ही जानते थे.

the kapil sharma show Kapil Sharma Video Viral Angry krushna abhishek Kiku Sharda
      
Advertisment