पापा बन गए कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ ने दिया बेटी को जन्म

बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी पिछले साल 12 दिसंबर को जालंधर में हुई थी. जिसके बाद कपिल और गिन्नी ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन भी दिया था.

बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी पिछले साल 12 दिसंबर को जालंधर में हुई थी. जिसके बाद कपिल और गिन्नी ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन भी दिया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पापा बन गए कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ ने दिया बेटी को जन्म

Kapil Sharma( Photo Credit : Instagram Grab)

फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ माता-पिता बन गए हैं. गिन्नी ने आज एक बेटी को जन्म दिया है. कपिल शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,'हमारे बेटी हुई है. आपके आशीर्वाद की जरूरत है.सभी को प्यार. जय माता दी.'

Advertisment

कपिल शर्मा के इस ट्विट के बाद उनके फैंन उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. कपिल ने ये ट्वीट सुबह 3.30 बजे किया. रैपर गुरु रंधावा ने सबसे पहले कपिल को बधाई देते हुए लिखा, 'बधाई हो मेरे पाजी. मैं ऑफिशियली तौर पर चाचा बन गया.' अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी कपिल को बधाई दी . उन्होंने लिखा, 'बेटी हाने की तुम्हें बहुत-बहुत बधाई .'

यह भी पढ़ें: मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू' के लिए तापसी पन्नू ने कसी कमर, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग

बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी पिछले साल 12 दिसंबर को जालंधर में हुई थी. जिसके बाद कपिल और गिन्नी ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन भी दिया था. कपिल और गिन्नी एकदूसरे को कॉलेज टाइम से जानते हैं. खबरों की मानें तो पहले दोनों की शादी को लेकर घरवाले तैयार नहीं थे लेकिन बाद में वह मान गए. साल 2017 में जब कपिल का बुरा वक्त चल रहा था तो गिन्नी ने ही उन्हें संभाला था.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Kapil Sharma Baby Girl Ginni Chatrath Kapil Sharma And Ginni Chatrath
      
Advertisment