/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/06/73-XCL.jpg)
टीवी सीरियल 'कुमकुम' फेम जूही परमार और उनके पति सचिन श्रॉफ ने आखिरकार 8 साल बाद अपनी राहें अलग कर ली।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, बांद्रा फैमिली कोर्ट में दोनों का केस चल रहा था। दोनों की आपसी सहमति से तलाक हुआ है।
जूही और सचिन की शादी साल 2009 में हुई थी। दोनों की 4 साल की बेटी भी है। कुछ समय पहले भी दोनों के अलगाव की खबर आई थी, लेकिन जूही और सचिन ने उसे अफवाह बताया था। दोनों के बीच कुछ समय से चीज़ें ठीक नहीं चल रही थी।
जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने पिछले साल 20 दिसंबर को तलाक के लिए अर्ज़ी दी थी।
A post shared by sachin shroff (@sachinshroff1) on Nov 3, 2015 at 3:54pm PST
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूही और सचिन पिछले 18 महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे।
बता दें कि जूही और सचिन की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी। पांच महीने एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया था। दोनों ने फरवरी 2009 में जयपुर के एक महल में शाही शादी की थी।
दोनों की एक 4 साल की बेटी भी है जिसका नाम समायरा है। जिसका जन्म साल 2013 में हुआ था।
और पढ़ें: रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आये अक्षय-मौनी, 'गोल्ड' का पहला गाना 'नैनो ने बांधी' रिलीज़
Source : News Nation Bureau