जॉन स्नो- रोज लेसली 23 जून को करेंगे शादी ,गेम ऑफ थ्रोन्स में हुई थी मुलाकात

अभिनेता किट हैरिंगटन अपनी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की सह-कलाकार रोज लेसली के साथ 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

अभिनेता किट हैरिंगटन अपनी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की सह-कलाकार रोज लेसली के साथ 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जॉन स्नो- रोज लेसली 23 जून को करेंगे शादी ,गेम ऑफ थ्रोन्स में हुई थी मुलाकात

अभिनेता किट हैरिंगटन अपनी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की सह-कलाकार रोज लेसली के साथ 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Advertisment

दोनों की मुलाकात वर्ष 2012 में एक शो के दौरान हुई थी, जिसमें दोनों ने ऑन स्क्रीन प्रेमी जोड़े - जॉन स्नो और यग्रीट की भूमिका निभाई थी। उनकी सगाई की घोषणा पिछले साल की गई थी।

वेबसाइट 'बीबीसी डॉट कॉम' के मुताबिक, एबरडीनशायर में हंटली पंजीकरण कार्यालय में 23 जून की तारीख पोस्ट की गई है।

दोनों स्कॉटलैंड के उत्तर पूर्व में शादी करेंगे।

लेस्ली ने मुलाकात के दो साल बाद शो छोड़ दिया था, जबकि हैरिंगटन शो के सबसे बड़े सितारों में से एक बन गए और वे लोकप्रिय टीवी ड्रामा की हर श्रृंखला में दिखाई दिए।

हैरिंगटन ने इससे पहले एलयूओमो वोग को बताया था कि लेसली को देखते ही वह उन्हें दिल दे बैठे थे।

इसे भी पढ़ें: वीरे दी वेडिंग के लिए हो जाइये तैयार, जून में इन फिल्मों का होगा धमाका

Source : IANS

bollywood kit harington jon snow
Advertisment