Advertisment

Paridhi Sharma: ब्लैक साड़ी में TV की जोधा ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, क्या करेंगी कमबैक?

इंस्टाग्राम परपरिधि शर्मा का ये रील वीडियो काफी पॉपुलर हो गया है. हमेशा सादा और सिंपल अंदाज में दिखने वाली एक्ट्रेस के बोल्ड लुक्स देख हर कोई शॉक्ड रह गया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Paridhi Sharma

Paridhi Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Paridhi Sharma: टीवी एक्ट्रेस परिधि शर्मा का एक लेटेस्ट वीडियो काफी चर्चा में हैं. पॉपुलर शो जोधा अकबर में नजर आईं परिधि इंस्टाग्राम पर काफी ग्लैमरस लुक्स में नजर आ रही हैं. जोधाबाई का ये अवतार देख फैंस भी दंग रह गए हैं. ब्लैक शिमर साड़ी में परिधि बेहद कातिलाना लग रही हैं. उनके किलर लुक्स और खूबसूरती पर लोग मर-मिटे हैं. इंस्टा पर परिधि के इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है. फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि शायद टीवी की 'जोधा' कमबैक की तैयारी कर रही हैं. 

परिधि शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस फोटोशूट करवाते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक शिमर साड़ी पहनी हुई है जिसे मैचिंग जूलरी के साथ कंप्लीट किया है. खुले बालों में परिधि कैमरे के सामने अदाएं बिखरेती दिख रही हैं. रेड लिपस्टिक और बैकलेस ब्लाउज वाले लुक में एक्ट्रेस बला सी खूबसूरत लग रही हैं. जोधाबाई का ये अंदाज किसी की भी धड़कनें बढ़ा सकता है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Paridhi Sharma (@paridhiofficial)

इंस्टाग्राम पर परिधि का ये रील वीडियो काफी पॉपुलर हो गया है. हमेशा सादा और सिंपल अंदाज में दिखने वाली एक्ट्रेस के बोल्ड लुक्स देख हर कोई शॉक्ड रह गया. परिधि शर्मा ने लंबे समय से टीवी से दूरी बनाई हुई है. ऐसे में फैंस उनके कैमबैक की तैयारियों की अटकलें लगा रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर परिधि का ये रील वीडियो काफी पॉपुलर हो गया है. हमेशा सादा और सिंपल अंदाज में दिखने वाली एक्ट्रेस के बोल्ड लुक्स देख हर कोई शॉक्ड रह गया. परिधि शर्मा ने लंबे समय से टीवी से दूरी बनाई हुई है. ऐसे में फैंस उनके कैमबैक की तैयारियों की अटकलें लगा रहे हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो परिधि ने जोधा अकबर शो से ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उन्होंने 'पटियाला बेब्स', 'ये कहां आ गए हम', 'कोड रेड', 'जग जननी मां' और 'तेरे मेरे सपने' जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. परिधि सोशल मीडिया पर काफी एक्विट रहती हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे से दूरी बना ली थी. 

परिधि शर्मा टीवी शो Paridhi Sharma टीवी खबरें परिधि शर्मा jodha akbar actress jodha akbar परिधि शर्मा इंस्टाग्राम TV News TV Actress जोधा अकबर Paridhi Sharma Instagram
Advertisment
Advertisment
Advertisment