'नीरजा', 'पद्मावत' और 'संजू' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने के बाद अब TV पर नजर आएंगे जिम सरभ, जानें पूरी डिटेल

बॉलीवुड एक्टर जिम सरभ (Jim Sarbh) टेलीविजन पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वह 'प्लेनेट हीलर्स' (Planet Healers) नामक चार भागों की सीरीज में नजर आएंगे, जिसमें पर्यावरण के समक्ष मौजूद खतरों के लिए नवाचार के जरिए समाधान की तलाश कर रहे स्टार्ट-अप्स के बारे में दिखाया जाएगा.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'नीरजा', 'पद्मावत' और 'संजू' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने के बाद अब TV पर नजर आएंगे जिम सरभ, जानें पूरी डिटेल

जिम सरभ (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर जिम सरभ (Jim Sarbh) टेलीविजन पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वह 'प्लेनेट हीलर्स' (Planet Healers) नामक चार भागों की सीरीज में नजर आएंगे, जिसमें पर्यावरण के समक्ष मौजूद खतरों के लिए नवाचार के जरिए समाधान की तलाश कर रहे स्टार्ट-अप्स के बारे में दिखाया जाएगा.

Advertisment

जिम डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाली इस सीरीज को लेकर उत्साहित हैं. वह इसमें मेजबान की भूमिका में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: #Kesari Teaser: 10 हजार अफगानों से 21 सिख जांबाजों ने लिया लोहा, देखें 'केसरी' का पहला टीजर

जिम ने एक बयान में कहा, 'मैं मानव जाति और प्रकृति के बीच अलगाव में विश्वास नहीं करता. मानव जाति ही प्रकृति है. यह प्राकृतिक है कि प्रकृति मानव जाति के माध्यम से खुद को ठीक करने का एक रास्ता खोज लेगी. मैं इस 'प्लैनेट हीलर' और इस पर काम कर स्टार्ट-अप्स को लेकर उत्साहित हूं. आशा है कि अधिक से अधिक लोग हमारे इस विशाल और अद्भुत घर के संरक्षण की दिशा में अपनी सोच का दायरा बढ़ाएंगे.'

यह शो 18 मार्च से प्रसारित होगा. बता दें कि जिम 'नीरजा', 'पद्मावत' और 'संजू' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 'पद्मावत' में उन्होंने मलिक काफूर का किरदार निभाया था, जो लोगों को खूब पसंद आया था.

Source : IANS

planet healers jim sarbh
      
Advertisment