/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/22/40-teriya.png)
'झलक दिखला जा सीजन 9' की विजेता बनीं नेपाली गर्ल तेनिया
झलक दिखला जा सीजन 9 के विजेता का ऐलान हो गया है। सलमान और शांतनु को हरा नेपाली कंटेस्टेंट तेरिया ने 'झलक दिखा जा' का खिताब जीता लिया है। वाइल्ड कार्ड से शो में एंट्री लेने वाली तेरिया ने इस खिताब को अपने नाम किया।
तेरिया इसके पहले 'डांस इंडिया डांस' का खिताब भी जीत चुकी हैं। इसकी अलावा तेरिया जूनियर डांसर चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं। तेरिया ने 'झलक दिखला जा' का खिताब सलमान युसुफ खान और शांतनु महेश्वरी को हराकर जीता है।
Keep your fingers crossed, as time is nearing for winner to be announced on #JDJ9Finale at 10 PM tonight! @SalmanYKhan#Teriya@shantanum07pic.twitter.com/q8SSrmtxoX
— Jhalak Dikhhla Jaa (@JhalakOnColors) January 21, 2017
सलमान खान ने 'बिग बॉस वीकेंड का वार' में झलक के विजेता का नाम अनाउंस किया। इस बार झलक की विनर तेरिया रहीं। हालांकि, नंबर दो पोजिशन पर सलमान यूसुफ खान को इस ट्रॉफी का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
It's a moment of grand celebration and jubilation for the fearless challenger #TeriyaMagar who got declared the winner at the #JDJ9Finale! pic.twitter.com/r4wnUuZQK9
— Jhalak Dikhhla Jaa (@JhalakOnColors) January 21, 2017
फिनाले में रितिक रोशन भी अपनी फिल्म 'काबिल' के प्रमोशन के लिए आए थे। रितिक ने भी इस मौके पर अपने डांस का जलवा बिखेरा। जज के तौर पर करण जौहर, फराह खान, जैकलीन फर्नांडिस और गणेश हेगड़े वहां मौजूद थे। रितिक, तेरिया के डांस से इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म में तेरिया के साथ एक डांस नंबर करने की इच्छा भी जता दी।
30 minutes to go for #JDJ9Finale! Are you ready for the joy ride? Then tune in at 10 PM tonight! @iHrithik@GANESHHEGDE@karanjohar#Teriyapic.twitter.com/0jdCDmgGaj
— Jhalak Dikhhla Jaa (@JhalakOnColors) January 21, 2017
नेपाल की रहने वाली तेरिया ने सेंट लॉरेंस स्कूल से पढ़ाई की है और उन्होंने डांस में काफी अवॉर्ड जीते हैं।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us