Advertisment

Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी पर अरशद वारसी की शानदार वापसी, मलाइका-फराह भी होंगी जज

Jhalak Dikhhla Jaa 11: प्रोमो में तीनों जज काफी हॉट और डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. इस बार सितारों को इनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Promo Out

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Promo Out( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Promo Out: टीवी का सुपरहिट सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa Season 11) नये सीजन के साथ लौट रहा है. इस बार शो में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. कंटेस्टेंट्स के अलावा जजेस भी नये होने वाले हैं. जी हां आज 18 अक्टूबर को सोनी टीवी ने झलक दिखला जा 11 का प्रोमो रिलीज कर दिया है. इसमें तीन शानदार जज नजर आ रहे हैं. सबसे खास बात बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) टीवी पर कमबैक कर रहे हैं. वो झलक दिखला जा सीजन 11 में जज बने नजर आएंगे. उनका साथ देने के लिए दीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और फिल्म मेकर फराह खान (Farah Khan) भी शामिल हैं. ये तीन जज शो में चार चांद लगाने वाले हैं. 

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न (SET) ने नये सीजन का प्रोमो रिलीज कर दिया है. ये शो 11 नवंबर से टीवी पर प्रीमियर होने वाला है. शो में इस बार तीन शानदार जज नजर आएंगे. इस शो के साथ ही बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. करीब 6 साल बाद अरशद झलक दिखला जा शो से टीवी पर कमबैक कर रहे हैं. 

प्रोमो में तीनों जज काफी हॉट और डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. इस बार सितारों को इनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है. मलाइका गोल्डन गाउन में अपने हुस्न से घायल कर देती हैं. तो वहीं कोरियोग्राफर फराह खान रेड सूट में बिंदास लग रही हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

इंस्टाग्राम हैंडल पर मेकर्स ने बुधवार को 10 कंटेस्टेंट्स के मोशन पोस्टर भी शेयर किए हैं. इस बार शो में कई सारे टीवी सेलेब्स भाग लेने वाले हैं. इस सीज़न में कंटेस्टेंट्स के तौर पर शोएब इब्राहिम, उर्वशी ढोलकिया, करुणा पांडे, आमिर अली, संगीता फोगट और आयशा सिंह आ रहे हैं. वहीं होस्ट की बात करें तो टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी और गौहर खान शो होस्ट करेंगे. 

Source : News Nation Bureau

Jhalak Dikhhla Jaa Urvashi Dholakia Tanishaa mukerji आज के मैच की ड्रीम11 टीम Jhalak Dikhhla Jaa 11 Contestants Jhalak Dikhhla Jaa 11 मलाइका अरोड़ा Arshad Warsi फराह खान Jhalak Dikhhla Jaa 11 judges Farah Khan Malaika Arora अरशद वारसी
Advertisment
Advertisment
Advertisment